More
    Homeराजस्थानजयपुरSIR के मसले पर कांग्रेस एक्टिव मोड में, निर्वाचन विभाग से की...

    SIR के मसले पर कांग्रेस एक्टिव मोड में, निर्वाचन विभाग से की शिकायत

    कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की मुलाकात, SIR में गड़बड़ियों का लगाया आरोप

    मिशनसच न्यूज, जयपुर। राजस्थान में SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस ने आक्रामक रुख अपनाते हुए एक्टिव मोड में प्रवेश कर लिया है। SIR में कथित गड़बड़ियों और अनियमितताओं की शिकायत को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की और औपचारिक रूप से अपनी आपत्ति दर्ज कराई।

    कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा तथा मुख्य सचेतक विधायक रफीक खान शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तार से चर्चा करते हुए SIR प्रक्रिया में सामने आ रही समस्याओं और अनियमितताओं की जानकारी दी।

    कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि SIR की प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव है और जमीनी स्तर पर मतदाता सूची से जुड़े कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर पात्र मतदाताओं के नाम सूची से हटने की आशंका है, जिससे लोकतांत्रिक अधिकार प्रभावित हो सकते हैं। कांग्रेस ने निर्वाचन विभाग से इस संबंध में तत्काल संज्ञान लेकर निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने की मांग की।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की रीढ़ है और इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह सतर्क है और आम मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर आवाज उठाएगी।

    विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि यदि SIR प्रक्रिया में सुधार नहीं किया गया तो कांग्रेस आंदोलनात्मक रुख अपनाने से भी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने निर्वाचन विभाग से मांग की कि पूरी प्रक्रिया की निगरानी सख्ती से की जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई हो।

    उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा और मुख्य सचेतक रफीक खान ने भी SIR से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती के लिए निष्पक्ष मतदाता सूची अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के साथ मिलकर इस मुद्दे पर लगातार नजर बनाए रखेगी।

    मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
    https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1

    अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क

    https://missionsach.com/category/india

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here