More
    Homeराज्ययूपीनेपाल से दिल्ली-उत्तराखंड तक स्मैक तस्करी का खुलासा, डेढ़ करोड़ की ड्रग्स...

    नेपाल से दिल्ली-उत्तराखंड तक स्मैक तस्करी का खुलासा, डेढ़ करोड़ की ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

    उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. जो लंबे समय से नेपाल से स्मैक और चरस की तस्करी कर बरेली, दिल्ली और उत्तराखंड जैसे राज्यों में सप्लाई कर रहे थे. पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपये बताई जा रही है.

    पुलिस द्वारा पकड़े गए इन तीन तस्करों के पास से 1 किलो 439 ग्राम स्मैक और 552 ग्राम चरस बरामद की गई है. यह बरामदगी बारादरी थाना क्षेत्र के पशुपति बिहार के पास से हुई है. जहां ये तीनों तस्कर बाइक से जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें धर दबोचा. बताया जा रहा है कि इस गिरोह के तीन अन्य साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.

    गिरफ्तार किए गए तस्करों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे आपस में व्हाट्सएप कॉल और कोडवर्ड का इस्तेमाल कर बातचीत करते थे. जिससे पुलिस या किसी अन्य एजेंसी को शक न हो. ये तस्कर अपने ग्राहकों के नाम उनके जिलों के आरटीओ नंबर के नाम से मोबाइल में सेव रखते थे. ऐसा इसलिए ताकि किसी को भनक न लगे कि वे किससे और किस बारे में बात कर रहे हैं.

    नेपाल से करते थे नशे का कारोबार

    तस्करों का नेटवर्क नेपाल से नशा लाकर बरेली, दिल्ली और उत्तराखंड जैसे बड़े शहरों में फैल चुका था. वे लंबे समय से इस कारोबार को एक संगठित गैंग बनाकर चला रहे थे. पुलिस को संदेह है कि इस गिरोह के तार सीमापार के बड़े नेटवर्क से भी जुड़े हो सकते हैं.

    बाइक से ले जा रहे थे नशे की खेप

    एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने इस पूरी कार्रवाई की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर नशे की खेप लेकर बाइक से बरेली आ रहे हैं. इसी सूचना पर बारादरी थाना पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और इन तीनों को गिरफ्तार किया. मौके से तस्करी में इस्तेमाल की जा रही बाइक भी जब्त की गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी फरार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है.

    माफियाओं को बख्या नहीं जाएगा

    एसपी अंशिका वर्मा ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है और इस तरह के माफियाओं को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here