More
    Homeराज्ययूपीप्रेमी ने शादी से इनकार किया तो मिली मौत, सोशल मीडिया की...

    प्रेमी ने शादी से इनकार किया तो मिली मौत, सोशल मीडिया की दोस्ती बनी दुश्मन

    उत्तर प्रदेश के संभल में विवाहिता की हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया. यहां तीन जून को पेड़ पर एक विवाहित युवती का शव लटका हुआ मिला था. मृतका की पहचान ज्योति के रूप में हुई थी. ज्योति का शव गुन्नौर थाना क्षेत्र के सेजना गांव के जंगल में पेड़ से लटका मिला था. पुलिस ने अब इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए ज्योति के फेसबुक प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

    आरोपी का नाम नीटू है. हत्याकांड का खुलासा करते हुए एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि मृतका ज्योति अपने पति के साथ खुश नहीं थी. पिछले करीब तीन महीने से वह पति से अलग मायके में रह रही थी. इसी बीच ज्योति की अलीगढ़ के युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई. दोनों के बीच बातचीत होने लगी. अनुकृति शर्मा ने बताया कि नीटू कई बार ज्योति से मिलने भी आया.

    ससुराल नहीं जाना चाहता है ज्योति

    एएसपी ने बताया कि इधर युवती के परिवार वाले उसपर ससुराल जाने का दबाब बना रहे थे. चूंकि ज्योति अपने ससुराल नहीं जाना चाहती थी. इस पर उसके घरवालों ने कई बार उसको मारा-पीटा था. ससुराल जाने को लेकर बीते माह 29 और 30 मई को घर वालों ने ज्योति को फिर मारा-पीटा था. इसके बाद ज्योति और नीटू में बातचीत हुई. ज्योति ने नीटू के साथ चलने की जिद की.

    ज्योति ने बानाया प्रेमी पर शादी का दवाब

    अनुकृति शर्मा ने बताया कि इस पर नीटू 31 मई को ज्योति को लेकर गुरुग्राम चला गया था, जहां अगले दिन युवती ने नीटू के साथ रहने और शादी करने की जिद की. उन्होंने बताया कि ज्योति ने नीटू से शादी न करने पर उसको मामले में जेल भिजवाने की भी धमकी दी. नीटू शादी करना नहीं चाहता था. ज्योति की ओर से शादी का दबाव बनाने पर नीटू ने उसे मारने का प्लान बनाया.

    प्रेमी ने ज्योति का गला घोंटा फिर…

    उन्होंने बताया कि इसके बाद नीटू ज्योति को गुरुग्राम से वापस गुन्नौर ले आया. फिर सेजना गांव के जंगल में अपने दो दोस्तों रंजीत कुमार और संजीत कुमार के साथ मिलकर नीटू ने पहले खेत में ज्योति का गला घोंटा और इसके बाद उसके शव को रस्सी लेकर पेड़ से लटका दिया, ताकि लोगों को लगे कि ज्योति ने सुसाइड किया है.

    एएसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग गए. फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी नीटू की गिरफ्तारी करके उसको जेल भेज दिया है. पुलिस उसके दोनों साथियों की तलाश में भी जुटी हुई है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here