More
    Homeराज्ययूपीCM योगी के बहराइच दौरे से ठीक पहले 500 किलोग्राम विस्फोटक बरामद,...

    CM योगी के बहराइच दौरे से ठीक पहले 500 किलोग्राम विस्फोटक बरामद, सुरक्षा एजेंसियों के उड़े होश

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बहराइच दौरे से दो दिन पहले रविवार को पेट्रोलियम मंत्रालय से अधिकृत एक तेल कंपनी के कर्मचारियों द्वारा प्रशासन को सूचना दिए बगैर भारी मात्रा में विस्फोटक का इस्तेमाल करने पर 50 से अधिक कर्मचारियों को थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है.

    मंगलवार को बहराइच में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा प्रस्तावित है और स्थानीय बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने इस घटना को सुरक्षा चूक बताते हुए सीएम का दौरा रद्द करने की मांग की है.

    अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल

    एसडीएम आलोक प्रसाद और अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय की तरफ से अधिकृत कंपनी के लोग सर्वेक्षण के लिए आए हुए हैं. कंपनी के लोग अमोनियम नाइट्रेट नामक विस्फोटक का इस्तेमाल कर जमीन के अंदर तीस मीटर ड्रिलिंग कर रहे थे. इनकी गलती यह थी कि इन्होंने काम शुरू करने से पहले ग्रामीणों और प्रशासन को सूचना नहीं दी.

    ग्रामीण और विधायक भड़के

    आलोक प्रसाद ने कहा कि इसकी वजह से ग्रामीण आक्रोशित हो गये और स्थानीय विधायक भी नाराज हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. एसडीएम ने बताया कि कंपनी के करीब 200 कर्मचारी अलग-अलग गावों में शिफ्ट में कार्यरत हैं.

    60 लोगों से थाने में पूछताछ

    अधिकतर कर्मचारी पश्चिम बंगाल से आए हैं, जो ठीक से हिंदी नहीं बोल सकते. क्षेत्रीय जनता में आक्रोश है. इन कर्मियों पर कोई हमला न कर दे, इसको देखते हुए सभी 200 से अधिक लोगों को हरदी थाने बुलाया गया है. एएसपी ने बताया कि आज की ड्यूटी पर तैनात कंपनी के लगभग 50-60 अधिकारियों और कर्मचारियों से थाने में पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी कर्मचारी को हिरासत में नहीं लिया गया है और पूछताछ एवं जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

    बीजेपी विधायक ने जताई चिंता

    वहीं घटना को लेकर महसी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि एक तरफ मंगलवार को जिले में मुख्यमंत्री का आगमन है, ऐसे में 500 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री के साथ सैकड़ों बाहरी लोग जिले में मौजूद हैं. काफी खतरनाक हो सकता है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों ने भारत नेपाल सीमा के रास्ते 47 आतंकवादियों के भारत में प्रवेश का संदेह जताया है.

    प्रमुख सचिव तक पहुंचा मामला

    विधायक ने कहा कि मैंने उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद से फोन पर बात करके कहा है कि जब तक इस मामले का पूरी तरह निस्तारण ना हो तब तक मुख्यमंत्री का दौरा रद्द किया जाए. संबंधित कंपनी अल्फा जिओ इंडिया लिमिटेड कंपनी के अधिकारी कुलदीप शर्मा ने पत्रकारों से बताया, हमने सभी संबंधित अधिकारियों को फरवरी में सूचित किया था, लेकिन विस्फोटक के साथ काम शुरू करने से पहले हमें सूचना देनी चाहिए थी, हमसे चूक हुई है. रविवार के कारण सूचना दिए बगैर हमने काम शुरू कर दिया, ये चूक हमसे हुई है.

    मंगलवार को मुख्यमंत्री बहराइच के चित्तौरा में निर्मित महाराज सुहेलदेव के भव्य स्मारक का लोकार्पण एवं उद्घाटन करने आने वाले हैं. प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न संगठन दौरे की तैयारी में जोर-शोर से लगे हुए हैं.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here