More
    Homeदेशअस्पताल से छुट्टी मिली सोनिया गांधी को, राहुल गांधी ने किया स्वागत

    अस्पताल से छुट्टी मिली सोनिया गांधी को, राहुल गांधी ने किया स्वागत

    नई दिल्ली: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी की हालत अब स्थिर है. आज सर गंगाराम अस्पताल से सोनिया गांधी को डिस्चार्ज कर दिया गया है. डॉक्टरों की निरंतर देखभाल के बाद गुरुवार से स्पेशल डाइट प्लान भी शुरू किया गया है.

    डॉ. अजय स्वरूप ने बताया कि इससे पहले रविवार रात को अचानक तबीयत बिगड़ने पर सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया था. जानकारी के अनुसार, उन्हें पेट संबंधी समस्या है. इसके बाद गैस्ट्रोइंटेरोलाजी सर्जरी के विशेषज्ञ डॉ. समीरन नंदी की देखरेख में उनका इलाज शुरू किया गया था.

    पहले भी किया गया था भर्ती: बता दें कि, 78 वर्षीय सोनिया गांधी को उम्र की वजह से कई बार स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने के चलते पहले भी सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया जाता रहा है. इसी साल 20 फरवरी में भी उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें आखिरी बार संसद में 13 फरवरी को देखा गया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. वह लंबे समय तक कांग्रेस की अध्यक्ष रही हैं.

    2004 में कांग्रेस ने दर्ज की थी जीत: साथ ही वह सात बार रायबरेली संसदीय क्षेत्र से और एक बार कर्नाटक के बेल्लारी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं. सोनिया गांधी के अध्यक्ष रहते हुए ही कांग्रेस ने वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और 10 वर्ष तक प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में सरकार चली थी.

     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here