More
    Homeराज्यराजस्थानराजकीय महाविद्यालय खैरथल में जल संरक्षण और नशा मुक्ति अभियान के तहत...

    राजकीय महाविद्यालय खैरथल में जल संरक्षण और नशा मुक्ति अभियान के तहत विविध गतिविधियां आयोजित

    राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विद्यार्थियों ने जल संरक्षण की शपथ ली, नशा मुक्ति स्लोगन प्रतियोगिता और हस्ताक्षर अभियान में दिखाया उत्साह

    खैरथल, 19 जून। राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान तथा नई किरण नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को स्वयं एवं दूसरों को जल संरक्षण करने, वर्षा जल संचयन करने तथा अपने परिवेश में मौजूद पारंपरिक जल स्रोतों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। विद्यार्थियों ने मानसून से पहले महाविद्यालय की छत के बरसाती पानी के पाइपों के पास एकत्रित कचरे को साफ किया ताकि वर्षा जल का अधिक प्रभावी संचयन महाविद्यालय परिसर में स्थित वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से किया जा सके और वर्षा की हर बूंद को बचाकर भूमिगत जल का स्तर बढ़ाया जा सके। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ दीपक कुमार ने विद्यार्थियों को वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का महत्व समझाया एवं उसकी तकनीक की जानकारी दी।

    कार्यक्रम अधिकारी साक्षी जैन ने बताया कि कि नई किरण नशा मुक्त भारत अभियान के तहत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने रचनात्मक नारे लिखकर कलात्मक तरीके से नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया। इसी क्रम में आयोजित हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर करके नशा न करने का प्रण लिया। स्लोगन प्रतियोगिता ने रजनदीप, मनीषा, गौरी, आरती, कोमल, लोकेश, चंचल, याचिका, पंकज, कुशाल, आदि अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मीठालाल रैगर और स्टाफ सदस्य प्रभुदयाल, आशीष शर्मा, सौम्या बारेठ आदि मौजूद रहे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here