More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़रफ्तार का कहर! एनएच पर खड़े ट्रक से टकराई बस, ड्राइवर की...

    रफ्तार का कहर! एनएच पर खड़े ट्रक से टकराई बस, ड्राइवर की मौके पर मौत

    उदयपुर। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर उदयपुर थाना के पास अलसुबह खड़े मछली लोड ट्रक को तेज रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर घायल हो गया। वहीं टक्कर से ट्रक आधा पलट गया और उसमें रहीं मछलियां बिखर गईं। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। वहीं यात्रियों को दूसरी बस से अंबिकापुर रवाना किया गया। उदयपुर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

    ट्रक क्रमांक सीजी 16 सीई 7423 का चालक दिलीप कुमार यादव पिता राधेश्याम यादव 34 वर्ष सोमवार की रात बिलासपुर से मछली बीज लोड कर अंबिकापुर के लिए निकला था। मंगलवार की अलसुबह करीब 4.15 बजे उदयपुर थाना से करीब आधा किमी पूर्व एनएच-130 पर ग्राम बिशुनपुर के पास डीजल खत्म हो जाने से ट्रक रुक गया।

    यह देख ड्राइवर ने केबिन का दरवाजा खोलकर ट्रक को चालू करने पंप मारने लगा। इसी बीच बिलासपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे नवीन बस क्रमांक सीजी 04 एमजे 5713 के चालक ने पीछे से ट्रक को तेज टक्कर मार दी।

    बस की टक्कर से ट्रक का आधा हिस्सा उखड़ गया और ट्रक करीब 20 मीटर आगे जाकर आधा पलट गया। वहीं हादसे में केबिन के पास लटका ड्राइवर दिलीप पहिए के पास गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि क्लीनर बाल-बाल बच गया।

    बस चालक फरार, पहुंची पुलिस

    बस की तेज रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्रक को टक्कर मारने के बाद भी वह करीब 100 दूर तक घिसटते गई। हादसे (Bus-truck accident) के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया, जबकि यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों नवीन की दूसरी बस से अंबिकापुर रवाना किया गया।

    पुलिस ने दर्ज किया अपराध

    हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर का शव बरामद कर उदयपुर अस्पताल भिजवाया और उसके परिजन को सूचना दी। पुलिस ने पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया है। वहीं बस ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद लाखों रुपए की मछलियों का नुकसान हुआ है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here