spot_img
More

    स्टारकिड्स की हिट ओपनिंग: अहान पांडे से पहले इन सितारों ने मचाई थी धूम

    मुंबई : बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ का जलवा देखने को मिल रहा है। फिल्म लगातार कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। ये अनीत पड्डा और अहान पांडे की पहली फिल्म है। अहान पांडे एक फिल्मी घराने से आते हैं। वो अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन हैं। ऐसे में इब्राहिम अली खान, राशा थडानी और शनाया कपूर जैसे स्टारकिड्स के फ्लॉप डेब्यू के बाद अब किसी स्टारकिड का एक सफल डेब्यू हुआ है। जिसकी पहली ही फिल्म ने न सिर्फ चार दिनों में सौ करोड़ का आंकड़ा पार किया, बल्कि आए दिन कई सुपरस्टार्स की फिल्मों को पीछे छोड़ रही है। वैसे सिर्फ अहान ही नहीं कई और भी स्टारकिड्स हैं जिनकी बॉलीवुड में शुरुआत काफी धमाकेदार रही है और उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है। जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से स्टार्स हैं शामिल हैं।

    ऋतिक रोशन

    आज बॉलीवुड के सुपरस्टार बन चुके ऋतिक रोशन ने 25 साल पहले साल 2000 में फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी। पिता राकेश रोशन द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक भूचाल सा ला दिया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और ऋतिक ने बॉलीवुड में ग्रैंड इंट्री की। इस फिल्म के नाम आज तक सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने के रिकॉर्ड हैं और इसका नाम गिनीज बुक में भी दर्ज है। वहीं अब जब 25 साल बाद किन्हीं डेब्यू स्टार्स की फिल्म ‘सैयारा’ हिट हुई है तो उसकी तुलना भी ‘कहो ना प्यार है’ से ही की जा रही है।

    आलिया भट्ट

    आलिया भट्ट को अगर मौजूदा वक्त में बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस बोला जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। आलिया को अक्सर नेपो किड होने के लिए आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है। लेकिन आलिया ने अपने टैलेंट और अपनी एक्टिंग से इन आलोचकों को हमेशा चुप कराया है। आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में अपने कदम साल 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी। करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म से डेब्यू करना हर स्टार का सपना होता है। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और आलिया का डेब्यू भी बॉलीवुड में सफल रहा।

    आमिर खान

    बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान भी एक फिल्मी घराने से आते हैं। उनके पिता और चाचा दोनों ही एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रहे हैं। आमिर ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से की थी। आमिर की पहली ही फिल्म सुपरहिट हुई और आमिर रातों-रात उस वक्त लड़कियों का नया क्रश बन गए थे।

    सोनाक्षी सिन्हा

    अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का करियर बॉलीवुड में कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि, सोनाक्षी ने अपने करियर की शुरुआत सुपरस्टार सलमान खान के साथ सुपरहिट फिल्म ‘दबंग’ से की थी। हालांकि, फिल्म में उनका सिर्फ एक ढंग का डायलॉग होने पर काफी ट्रोल भी किया गया था। लेकिन ‘दबंग’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और सोनाक्षी का बॉलीवुड में सफल डेब्यू हुआ था।

    वरुण धवन

    1990-2000 के दशक के दिग्गज निर्देशक डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने भी अपने करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से ही की थी। फिल्म हिट हुई और वरुण धवन का बॉलीवुड में एक शानदार आगाज हुआ। वरुण के काम को भी फिल्म में नोटिस किया गया था।

    जान्हवी कपूर

    श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर की भी बॉलीवुड में शुरुआत अच्छी रही थी। उनकी पहली फिल्म ‘धड़क’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी और फिल्म हिट की कैटेगरी में शामिल रही। हालांकि, अपनी एक्टिंग को लेकर जरूर जान्हवी को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था।

    अर्जुन कपूर

    जान्हवी की ही तरह बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर ने भी बॉलीवुड में शुरुआत तो बेहतर की थी। हालांकि, बाद में उनका करियर फ्लॉप ही रहा। लेकिन अर्जुन की पहली फिल्म ‘इश्कजादे’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया था और क्रिटिक्स से भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here