More
    Homeराजस्थानजयपुरखेलों से सामाजिक समरसता और एकता का होता है विकास – ...

    खेलों से सामाजिक समरसता और एकता का होता है विकास – देवनानी

    जयपुर, 28 जुलाई। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि शारीरिक और मानसिक विकास के लिए युवाओं का खेलों से जुड़ना जरूरी है। उन्‍होंने कहा कि खेलों से समाज में सामाजिक समरसता और राष्‍ट्रीय एकता का विकास होता है। खेलों से जुड़ने पर युवा के सपनों को नई उड़ान मिलती है और युवाओं में हार – जीत के साथ उनके हौसलों को नया सम्‍बल मिलता है।

     

    विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी ने सोमवार को रेनवाल मांझी रोड पर नवनिर्मित राजस्‍थान यूनाईटेड फुटबॉल क्‍लब में आवासीय फुटबॉल अकादमी का फीता काटकर उद्घाटन किया। श्री देवनानी ने अकादमी भवन का अवलोकन किया। दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर समारोह का शुभारम्‍भ किया और फुटबॉल खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।

     

    श्री देवनानी ने कहा कि राजस्थान में फुटबॉल खेल के क्षेत्र में यह अकादमी मील का पत्‍थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए दिए नारे 'खेलो इंडिया – बढाओ इंडिया' को साकार करने के लिए अकादमी का निर्माण सराहनीय कदम है। श्री देवनानी ने खेलों के विकास के लिए प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्‍होंने कहा कि खेल के मैदान में युवा नहीं बल्कि नये भारत का सुनहरा भविष्‍य दौडता है।

     

    श्री देवनानी ने कहा कि फुटबॉल पुराना खेल है। प्रदेश के खिलाडी ऊर्जावान है। श्री देवनानी ने  खिलाडियों का आव्‍हान किया कि वे भारत और राजस्‍थान को खेल के क्षेत्र में अग्रहणी बनाये। श्री देवनानी ने कहा कि खेलों को बढावा देने के लिए राजस्‍थान सरकार हर स्‍तर पर सहयोग के लिए तैयार है। उन्‍होंने कहा कि फुटबॉल में भी भारत ख्‍याति प्राप्‍त कर सकता है। इसके लिए हमे प्रतिभाओं को तलाशना और तरासना होगा। इस क्षेत्र में नये खिलाडी तैयार करने में अकादमी का महत्‍वपूर्ण योगदान हो सकेगा।

     

    इस मौके पर समारोह को श्री रामप्रसाद, अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के अध्‍यक्ष श्री कल्‍याण चौबे, पूर्व मंत्री श्री महेन्‍द्रजीत सिंह मालवीया, श्री रामलाल जाट, आर.एफ.ए के अध्‍यक्ष श्री मानवेन्‍द्र सिंह, खेलो इण्डिया राजस्‍थान की नोडल अधिकारी सुश्री प्रज्ञा सैनी, अर्जुन अवार्डी श्री मदन सिंह राजवी, श्री दिलीप शेखावत और डॉ. प्रहलाद फलोदा सहित फुटबॉल से जुड़े हुए ख्‍याति प्राप्‍त और नवोदित खिलाड़ी मौजूद थे। समारोह में अकादमी अध्‍यक्ष श्री कृष्‍ण कुमार टांक और प्रबधंक निदेशक श्रीमती रोशनी टांक ने सभी अतिथियों का स्‍वागत किया।  

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here