More
    Homeमनोरंजनलंदन की सड़कों पर दिखा स्टार स्टाइल: गौरी खान और करण जौहर...

    लंदन की सड़कों पर दिखा स्टार स्टाइल: गौरी खान और करण जौहर के साथ दिखीं महीप और भावना

    मुंबई: फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा वक्त निकालकर लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वो अपनी करीबी दोस्तों गौरी खान, महीप कपूर और भावना पांडे के साथ लंदन की सड़कों पर पोज देते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में सभी का स्टाइल और स्माइल दोनों ही फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

    करण जौहर ने जारी की तस्वीर
    करण जौहर के 'लंदन डायरीज' की इस झलक में चारों दोस्तों का लुक बेहद क्लासी और स्टाइलिश नजर आ रहा है। गौरी खान ने हमेशा की तरह अपने एलीगेंट अंदाज से सबका ध्यान खींचा, वहीं ‘फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ फेम महीप कपूर और भावना पांडे भी अपनी ग्लैमरस स्टाइल से किसी बॉलीवुड इवेंट को टक्कर देती दिखीं। करण जौहर अपने सिग्नेचर फैशन स्टेटमेंट के साथ कैमरे के सामने मुस्कुराते नजर आए।

    दरअसल, करण जौहर का फ्रेंड सर्कल हमेशा से इंडस्ट्री में चर्चा का विषय रहा है- चाहे वो गौरी खान हों, करीना कपूर खान हों या आलिया भट्ट – करण की बॉन्डिंग हर किसी के साथ खास मानी जाती है। करण कई बार अपने शोज और इंटरव्यूज में भी अपने खास और करीबी दोस्तों का जिक्र कर चुके हैं। 

    रेस्टोरेंट में भी खाया खाना
    तस्वीरों के अलावा, करण और उनकी गर्ल गैंग को लंदन के एक रेस्टोरेंट में डिनर का मजा लेते भी देखा गया। माना जा रहा है कि ये दोस्त लंबे समय बाद एक साथ छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं, जहां वे काम से दूर कुछ पल सुकून के बिता रहे हैं।

    फैंस को अपडेट्स देते रहते हैं करण
    करण जौहर के इंस्टाग्राम पोस्ट अकसर उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही जिंदगी की झलक देते हैं। कभी वो अपने बच्चों यश और रूही  के साथ फन मोमेंट शेयर करते हैं, तो कभी दोस्तों के साथ ग्लैमरस आउटिंग्स।

    करण जौहर का वर्क फ्रंट
    वर्क फ्रंट की बात करें तो करण जौहर की पिछली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को दर्शकों ने खूब सराहा था। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और करण की डायरेक्शनल स्किल्स की एक बार फिर तारीफ हुई। इसके बाद से करण की कोई ऐसी फिल्म नहीं आई है जिसे उन्होंने डायरेक्ट किया हो।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here