अलवर की स्वतंत्रता गौरव उत्सव समिति को 15 अगस्त दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम के सफल आयोजन पर ईटाराणा छावनी के सैन्य अधिकारियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में 65 विद्यार्थियों सहित समिति सदस्यों को आर्मी कैंप व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
मिशनसच न्यूज, अलवर।
अलवर जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वतंत्रता गौरव उत्सव समिति को एक बड़ा सम्मान प्राप्त हुआ है। ईटाराणा छावनी, अलवर में भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने समिति को 15 अगस्त दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सम्मानित किया।
पिछले 10 वर्षों से निरंतर समिति द्वारा यह अनोखा दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसकी शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी, जब समिति के युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने देश की आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुए वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि देने और सीमा पर तैनात भारतीय जवानों का उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से यह परंपरा शुरू की थी।
समिति का उद्देश्य और कार्यक्रम की विशेषता
समिति के पदाधिकारी विशेश्वर विजय और मोहित पंडित ने बताया कि दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम केवल एक सांकेतिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह युवाओं और बच्चों में देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित करने का माध्यम बन चुका है। हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर अलवर के शहीद स्मारक पर हजारों दीपक जलाए जाते हैं, जो अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता और श्रद्धा का प्रतीक हैं।
इस वर्ष कार्यक्रम की विशेषता रही कि इसमें ईटाराणा छावनी के उच्च सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए। सेना के अधिकारियों ने इस आयोजन की देशभक्ति थीम और इसके पीछे की भावना की सराहना की।
सैन्य अधिकारियों द्वारा सम्मान
समिति के सदस्य मुकेश विजय ने जानकारी दी कि कार्यक्रम की सफलता और युवाओं की भागीदारी को देखते हुए सेना ने समिति को विशेष रूप से ईटाराणा छावनी बुलाया। इस दौरान मेजर जनरल दिगेन्द्र प्रताप सिंह, ब्रिगेडियर आर. कुबेर, मेजर आकाश चींचे सहित अन्य अधिकारियों ने समिति को सम्मानित किया।
समारोह में समिति के संरक्षक डॉ. वी.के. अग्रवाल, अध्यक्ष गौरीशंकर विजय, और सक्रिय सदस्य *नारायण साईंवाल, एडवोकेट गौरव शर्मा, सुभाष अग्रवाल, मक्खन गुर्जर, हेमन्त विजय, एडवोकेट अजीत सोनी, महेश खंडेलवाल, दिनेश खंडेलवाल, सत्य प्रकाश शर्मा, मनोज विजय, विनोद खंडेलवाल, दिलीप खंडेलवाल, मनोज गुप्ता, ललित मिश्रा, प्रकाश गुप्ता, संजय बवेजा, दीपक अग्रवाल, विशाल विजय, मनोज अग्रवाल (मोनू), मुकेश गौड समेत कई सदस्य मौजूद रहे।
सैन्य अधिकारियों ने सभी को आर्मी कैंप विजिट और गिफ्ट प्रदान किए। कार्यक्रम में शामिल रहे करीब 65 विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया, जिससे उनमें गर्व और उत्साह की भावना और प्रबल हुई।
समिति ने जताया आभार
कार्यक्रम के समापन पर समिति के संरक्षक डॉ. वी.के. अग्रवाल और अध्यक्ष गौरीशंकर विजय ने सेना के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि –
“यह सम्मान केवल समिति का नहीं बल्कि पूरे अलवर का है। यह हमें और अधिक जिम्मेदारी के साथ देशभक्ति और राष्ट्रवाद की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है।”