More
    Homeदुनिया58 साल बाद यूएन महासभा में सीरिया की वापसी.....अमेरिका पहुंचे अहमद अल-शरा 

    58 साल बाद यूएन महासभा में सीरिया की वापसी…..अमेरिका पहुंचे अहमद अल-शरा 

    न्यूयॉर्क । सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा 58 साल के बाद पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 80वें सत्र में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। इससे पहले 1967 में तत्कालीन राष्ट्रपति नूर अल-दीन अल-अतासी ने यूएनजीए में भाग लिया था। यह बैठक 23 से 29 सितंबर, 2025 तक चलेगी। अल-शरा पिछले साल दिसंबर में तख्तापलट के बाद अंतरिम राष्ट्रपति बने थे। उनके आने के बाद से सीरिया सरकार अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के साथ अपने रिश्ते सुधारने की कोशिश कर रही है।
    बात दे कि मई 2025 में सऊदी अरब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और राष्ट्रपति अल-शरा के बीच मुलाकात हुई थी। यह 25 साल में पहली बार था जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने सीरियाई राष्ट्रपति से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद ट्रम्प ने सीरिया पर लगे कई प्रतिबंधों को हटाने का आदेश दिया। ये प्रतिबंध पहले असद सरकार को कमजोर करने के लिए लगाए गए थे, जिसमें तेल, गैस, बैंकिंग और सैन्य सामान के लेनदेन पर रोक शामिल थी।
    सीरिया और इज़राइल के बीच लंबे समय से तनावपूर्ण रिश्ते रहे हैं। असद के शासन के पतन के बाद इज़राइल ने सीरिया पर हवाई हमले बढ़ा दिए थे। इज़राइल ने यूएन शांति सैनिकों की निगरानी वाले गोलन हाइट्स बफर जोन पर भी कब्ज़ा कर लिया है।
    अल-शरा इस बैठक में इज़राइल के साथ अपने रिश्तों को सुधारने पर ज़ोर दे सकते हैं। उन्होंने 1974 के डिसएंगेजमेंट समझौते को फिर से शुरू करने की इच्छा जाहिर की है, हालांकि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनके प्रस्ताव को भविष्य की बात कहकर टाल दिया है।

    डिसएंगेजमेंट समझौता (1974):
    यह समझौता 31 मई, 1974 को इज़राइल और सीरिया के बीच हुआ था। इसके तहत संयुक्त राष्ट्र शांति सेना (यूएनडीएफओ) की स्थापना की गई और दोनों देशों के बीच सैन्य गतिविधियों को रोकने के लिए एक बफर जोन बनाया गया था।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here