More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशतन्वी द ग्रेट ने मोहन यादव को किया इमोशनल, थिएटर से बाहर...

    तन्वी द ग्रेट ने मोहन यादव को किया इमोशनल, थिएटर से बाहर आते ही फिल्म की टैक्स फ्री

    भोपाल: मध्य प्रदेश में बॉलीवुड फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को टैक्स फ्री कर दिया गया है. इसकी घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की. दरअसल मंगलवार को राजधानी भोपाल के एक सिनेमाघर में फिल्म के निर्माता-निर्देशक और अभिनेता का भी रोल कर रहे अनुपम खेर के साथ सीएम ने फिल्म देखी. इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी फिल्म को देखा. फिल्म देखने के बाद ही सीएम ने मध्य प्रदेश में 'तन्वी द ग्रेट' को कर मुक्त कर दिया.

    यह है फिल्म की कहानी
    बता दें कि, 'तन्वी द ग्रेट' फिल्म की नायिका तन्वी का रोल शुभांगी दत्त ने निभाया है. जो आटिज्म से पीड़ित रहती हैं. लेकिन उनकी मां आटिज्म की विशेषज्ञ रहती हैं. लेकिन उनको किसी काम से विदेश जाना पड़ता है. ऐसे में तन्वी के लालन-पालन की जिम्मेदारी उनके नाना के पास आ जाती है. इसी बीच तन्वी को पता चलता है कि उसके पिता का सपना था कि वो आर्मी में सियाचिन पर तिरंगा फहराए. इसके बाद नायिका के संघर्ष की कहानी शुरु होती है.

     

     

      शुभांगी दत्त ने तन्वी द ग्रेट से किया डेब्यू
      अनुपम खेर ने फिल्म प्रदर्शन के बाद कहा कि, ''पिता का सपना पूरा करने के लिए बेटी सभी जतन करती है. कोई व्यक्ति सबसे अलग हो सकता है, लेकिन वह कमजोर नहीं होता. इस फिल्म की नायिका ने सिद्ध किया है, कि उसकी योग्यता से ही भारतीय सेना में उसका चयन होता है.'' बता दें कि, शुभांगी दत्त की 'तन्वी द ग्रेट' पहली फिल्म है. इसी फिल्म से वो डेब्यू कर रही हैं. लेकिन उनकी पहली ही फिल्म की प्रसंशक जमकर तारीफ कर रहे हैं.

      सीएम बोले, पिक्चर नहीं लेसन है
      सीएम डॉ. यादव ने कहा कि, ''मध्य प्रदेश में तन्वी द ग्रेट टैक्स फ्री होगी. यह पिक्चर नहीं लेसन है. लिरिक्स बहुत अच्छे हैं. फिल्म में सभी कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है.'' सीएम ने कहा कि, ''मध्य प्रदेश शासन द्वारा ऐसी सार्थक फिल्मों को प्रोत्साहित किया जाएगा. यह फिल्म मानवीय संवेदनाओं और हमारे ताने-बाने से संबंधित सार्थक संदेश देती है. यह फिल्म नहीं बल्कि एक सीख और एक पाठ है.''

      पीएम भी ऐसी फिल्मों को करते हैं प्रोत्साहित
      सीएम ने कहा कि, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सेना से जुड़े विषयों पर ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहित करते हैं. आटिज्म से प्रभावित बच्चे भी सक्षम होते हैं और वे सेना में भर्ती होने की योग्यता भी रखते हैं. यह फिल्म में बखूबी दिखाया गया है.'' मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि, ''फिल्मकार अनुपम खेर और सभी कलाकार अभिनंदन के पात्र हैं.''

      latest articles

      explore more

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here