More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़अगले 3 दिनों में छत्तीसगढ़ में और गिरेगा पारा, शीतलहर ने बढ़ाई...

    अगले 3 दिनों में छत्तीसगढ़ में और गिरेगा पारा, शीतलहर ने बढ़ाई चिंता, पढ़ें मौसम का पूर्वानुमान

    CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड ने लोगों का जनजीवन प्रभावित कर रखा है. पश्चिम से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से प्रदेश में ठिठुरन वाली ठंड पड़ रही है. वहीं, शीतलहर से कंपकपी बढ़ गई है. लोग राहत पाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.

    तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस से नीचे
    छत्तीसगढ़ में तापमान तेजी से लुढ़क रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी प्रदेश में पारा सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे है. पठारी क्षेत्र मैनपाट, सामरीपाट और लहसुनपाट के पारा में तेजी से नीचे गिर रहा है.

    अंबिकापुर सबसे ज्यादा ठंडा
    24 घंटे में प्रदेश में अंबिकापुर सबसे ज्यादा ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, रायपुर 11.5 डिग्री सेल्सियस, पेंड्रा में 8.6 डिग्री सेल्सियस, दुर्ग में 9.2 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 10.5 डिग्री सेल्सियस और जगदलपुर 10.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

    शीतलहर का यलो अलर्ट
    मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में 3 दिनों के लिए शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है. आज प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर की वजह से कंपकंपी बढ़ सकती है. आज गौरेला-पेंड्रा-मारवाही, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़ छुईखदान गंडाई, राजनांदगांव, बेमेतरा, रायपुर, दुर्ग, मोहला मानपुर अंबागढ़चौकी, बालोद और कोरबा में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here