हत्या के तीन दिन बाद भी बदमाश नसीम फरार, मां-प्रेमिका समेत चार गिरफ्तार

भोपाल। राजधानी भोपाल के छोला थाना क्षेत्र में जन्मदिन पार्टी में ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर एक युवक की हत्या करने वाला कुख्यात बदमाश नसीम उर्फ बन्ने खां तीसरे दिन भी फरार है। भोपाल पुलिस आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। हालांकि, पुलिस ने बदमाश नसीम की प्रेमिका और मां समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मां और प्रेमिका पर हत्याकांड के सबूत मिटाने, हथियार छिपाने और आपराधिक षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप है। पुलिस बदमाश नसीम को लेकर भी सभी से पूछताछ कर रही है।    

तीन शिकायतों के बाद भी नहीं चेती पुलिस 

वहीं, कुख्यात बदमाश नसीम को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उससे पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि हत्याकांड को अंजाम देने से पहले बदमाश नसीम ने वीआईपी रोड पर दो लोगों के घर में घुसकर और मारपीट कर उत्पात मचाया था, बड़े तालाब पर वह अपने साथियों के साथ तलवार लहराकर लोगोंको धमकाते हुए भी नजर आया था। तीनों स्थानों पर वह अपने दो अन्य साथियों के साथ खुलेआम तलवार लहराते हुए चल रहा था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। युवक की हत्या से पहले हुईं इन तीनों वारदात के फरियादियों ने स्थानीय पुलिस को बदमाश नसीम के उत्पात की सूचना दी थी। 

पुलिस एक्शन लेती तो बच जाता युवक 

हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने किसी की सूचना पर एक्शन नहीं लिया, जिसके बाद उसने हत्याकांड को अंजाम दे दिया। हत्या से पहले नसीम के खिलाफ अलग-अलग थाना पुलिस को मिली तीनों में से किसी भी एक शिकायत पर पुलिस सक्रिय होकर उसकी तलाश करती तो शायद बदमाश पकड़ा जाता या भाग जाता। इससे एक युवक की हत्या होने से बच जाती। हालांकि, पुलिस अब उसके खिलाफ 30 हजार का इनाम घोषित कर उसकी तलाश में जुटी हुई है।   

अब जानिए, उस रात क्या हुआ था?

पुलिस के अनुसार 28-29 जून की दरमियानी रात लीलाधर कॉलोनी में सरेराह गोली मारकर अमित वर्मा की हत्या कर दी गई थी। वह ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित इंद्रा नगर में रहता था। अमित अपने दोस्त राजा खटीक की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने वहां पहुंचा था। इस दौरान वहां आए कुख्यात बदमाश नसीम उर्फ बन्ने खां ने अपने साथियों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। राजा खटीक और बन्ने खां के बीच पुरानी रंजिश है, जिस कारण उसने हमला किया था। हमले में एक गोली अमित वर्मा के सिर पर लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हत्याकांड में वसीम शुजालपुरी के साथ दो अन्य आरोपी भी हैं, जिनकी पहचान होना अभी बाकी है। हत्याकांड से पूर्व बदमाश ने अपनी प्रेमिका के भाई पर पिस्टल अड़ाकर दस हजार रुपए की अड़ीबाजी की थी। इस मामले में शाहजहांनाबाद पुलिस ने अब प्रकरण दर्ज कर लिया है। बदमाश कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित वीआईपी रोड पर तलवार, चाकू और पिस्टल लहराते हुए कैमरे में कैद हुआ था। जिससके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 

पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने बदमाश नसीम उर्फ बन्ने खां के मामा के बेटे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तलवार जब्त की है। पुलिस का कहना है कि यह वही तलवार है जो वीडियो में दिखाई दे रही थी। दूसरे आरोपी वसीम शुजालपुरी के जीजा नवेद उर्फ रेहान पिता मोहमद रऊफ (32) साल को भी गिरफ्तार किया गया है। वह शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित नूर महल रोड पर रहता है। पुलिस ने नवेद उर्फ रेहान के कब्जे से भी तलवार बरामद की है। इनके अलावा पुलिस ने कुख्यात बदमाश नसीम की 50 वर्षीय मां रफीका बी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस को शक है कि वह मोबाइल के जरिए अपने बेटे के संपर्क में थी और पुलिस को गुमराह कर रख रही थी। नसीम की 28 वर्षीय प्रेमिका रुखसार भी पुलिस की गिरफ्त में है, वह पहले से शादीशुदा है। लेकिन, वर्तमान में बन्ने खां के साथ लिव इन में रहती है। डीसीपी जोन-4 जितेन्द्र सिंह पंवार ने कहा कि अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here