More

    फाइनल का महायुद्ध: श्रेयस की टीम ने जीता खिताब, पडिक्कल की टीम पस्त

    नई दिल्ली: बारिश ने हुबली टाइगर्स को महाराजा ट्रॉफी केएससीए T20 का दूसरा खिताब जीतने से रोक दिया. हुबली टाइगर्स ने साल 2023 में ये खिताब जिता था, लेकिन इस बार बारिश ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. मैसूर के श्रीकांतदत्त नरसिम्हाराजा वाडियार स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रेयस की कप्तानी वाली मंगलुरु ड्रैगंस ने देवदत्त पडिक्कल के हुबली टाइगर्स को वीजेडी मेथड से 14 रनों से हरा दिया. जब बारिश की वजह से खेल रोका गया, उस समय मंगलुरु ड्रैगंस ने 10.4 ओवर में दो विकेट पर 85 रन बना लिए थे. वो निर्धारित 15 रनों से आगे चल रहे थे. मंगलुरु ड्रैगंस की इस जीत में शरत बीआर और सचिन शिंदे ने अहम भूमिका निभाई. मंगलुरु ड्रैगंस ने पहली बार ये खिताब अपने नाम किया है.

    क्या हुआ फाइनल मुकाबले में?
    महाराजा ट्रॉफी केएससीए T20 के फाइनल मुकाबले में हुबली टाइगर्स के कप्तान देवदत्त पडिक्कल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ओपनिंग करने के लिए आए पडिक्कल 7 गेंदों में केवल 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मोहम्मद ताहा और कृष्णन श्रीजीत ने टीम की पारी को संभाला. दोनों टीम का स्कोर 50 रन तक ले गए, लेकिन छठे ओवर में ताहा पवेलियन लौट गए. इसके बाद हुबली टाइगर्स की पारी लड़खड़ाने लगी.

    एक छोर पर कृष्णन श्रीजीत खड़े रहे और दूसरे झोर से लगातार विकेट गिरते रहे. इस तरह हुबली टाइगर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन ही बना सकी. कृष्णन श्रीजीत ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्का की मदद से 52 रन बनाए. मोहम्मद ताहा ने 15 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 27 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया.

    सचिन शिंदे की शानदार गेंदबाजी
    मंगलुरु ड्रैगंस की ओर से सचिन शिंदे ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. मैकनील नोरोन्हा और श्रीवत्स आचार्य ने दो-दो विकेट हासिल किए. संतोख सिंह को एक विकेट मिला. 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंगलुरु ड्रैगंस ने शानदार शुरुआत की.

    मंगलुरु ड्रैगंस की तेज शुरुआत
    हुबली टाइगर्स की ओर से दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रेयस गोपाल की कप्तानी में मंगलुरु ड्रैगंस ने तेज शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज लोचन गौड़ा और शरत बीआर ने पहले विकेट के लिए 35 गेंदों में 55 रन जोड़ लिए. इसके बाद लोचन 17 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी ओर शरत बीआर तेजी से रन बनाते रहे. हालांकि वो अपने अर्धशतक से चूक गए और 35 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 49 रन बनाकर आउट हो गए.

    10.4 ओवर में जब मंगलुरु ड्रैगंस दो विकेट पर 85 रन था, तो उसी समय तेज बारिश आ गई. बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी और अंत में मंगलुरु ड्रैगन्स ने वीजेडी मेथड से 14 रनों से जीत हासिल कर ली, क्योंकि जब बारिश की वजह से खेल रोका गया था, उस समय मंगलुरु ड्रैगंस 15 रन आगे चल रहा था. हुबली टाइगर्स की ओर से रितेश भटकल ने दो विकेट हासिल किए.

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here