यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे की ओर से 27 सितंबर 2025 से उदयपुर सिटी से चंडीगढ़ के बीच द्विसाप्ताहिक नई ट्रेन चलाई जाएगी। इस उदयपुर सिटी-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस द्विसाप्ताहिक ट्रेन का स्टापेज हरियाणा और राजस्थान के अनेक रेलवे स्टेशनों के साथ पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के चंदेरिया रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव रहेगा।

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीन ने बताया कि ट्रेन संख्या 20989 उदयपुर सिटी-चण्डीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 27 सितंबर 2025 से प्रति बुधवार एवं शनिवार को उदयपुर सिटी से 16.05 बजे चलेगी तथा अगले दिन 09.50 बजे चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसका रतलाम मंडल के चंदेरिया रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 18.00/18.02 बजे होगा। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 20990 चंडीगढ़ उदयपुर सिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 28 सितम्बर 2025 से चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन से प्रति गुरुवार एवं रविवार को 11.20 बजे चलेगी तथा अगले दिन प्रात: 05.25 बजे उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसका रतलाम मंडल के चंदेरिया रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान शुक्रवार एवं सोमवार को 02.55/02.57 बजे होगा।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में राणाप्रतापनगर, मावली, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर (जयपुर), दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, रेवाड़ी, झझ्झर, रोहतक, जिंद, नरवाना, कैथल, कुरूक्षेत्र, अंबाला कैंट रेल्वे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह सुरफास्ट ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी, जिसमें सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इन ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।


