खरगोन: सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर मुलाकात से प्यार तक का सफर होटल के कमरे में दुष्कर्म पर जाकर खत्म हुआ। मामला खरगोन जिले से सामने आया है, जिसमें एक महिला सरपंच पति और जयस के युवा नेता ने एक शादीशुदा नर्सिंग छात्रा से दोस्ती के बाद होटल में खाना खिलाने के बहाने अपनी हवस की प्यास बुझाई थी। महिला ने जब पुलिस में शिकायत की बात कही तो वह राजनीतिक पहुंच और जान से मारने की धमकी पर उतारू हो गया। खरगोन की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शकुंतला रूहल ने बताया कि शादीशुदा नर्सिंग छात्रा की शिकायत पर पप्पू डाबर नामक व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पीड़िता और आरोपी दोनों बड़वानी जिले के निवासी हैं। आरोपी बड़वानी जिले के जुलवानिया क्षेत्र में 1 ग्राम पंचायत में महिला सरपंच का पति है।
सोशल मीडिया पर दोस्ती, होटल के कमरे में दुष्कर्म
एसपी रूहल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व नर्सिंग छात्रा और उस व्यक्ति की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी और दोनों में बातचीत होने लगी। उसके बाद पप्पू ने शॉपिंग करने के लिए धार जिले के धामनोद बुलाया था। इसके बाद उसने खरगोन जिले के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में खाना खिलाने के बाद कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। मामले को जीरो पर दर्ज कर बलकवाड़ा थाना क्षेत्र को ट्रांसफर कर दिया गया है।
एफआईआर कराने के लिए प्रदर्शन तक करना पड़ा
घटना में कथित तौर पर प्रकरण दर्ज नहीं करने को लेकर बड़वानी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष डॉ रैलास सेनानी ने खरगोन जिले के कसरावद पुलिस स्टेशन जाकर प्रदर्शन किया। डॉ सेनानी में बताया कि पप्पू डाबर जयस का नेता है और बलकवाड़ा पुलिस दबाव में प्रकरण दर्ज नहीं कर रही थी। उन्होंने बताया कि आरोपी का कहना था कि वह बड़ा नेता है उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा। उसके लिए बड़वानी जिले के कांग्रेस के बड़े नेताओं ने दबाव भी बनाया।