More
    Homeराजनीतिसचिन-गहलोत में सालों चला आ रहा विवाद खत्म! दोनों ने की सार्वजनिक...

    सचिन-गहलोत में सालों चला आ रहा विवाद खत्म! दोनों ने की सार्वजनिक मुलाकात

    जयपुर। राजस्थान से कांग्रेस के लिए राहत की खबर आ रही है। यहां के दो बड़े नेताओं के बीच चल रहा तनाव अब खत्म होने वाला है। जी हां, आप से ही समझे हम बात कर रहे हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट और पूर्व सीएम अशोक गहलोत की। दोनों नेताओं ने शनिवार को जयपुर में सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मुलाकात की। इस दौरान सचिन पायलट ने अशोक गहलोत को अपने पिता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।
    बता दें 2020 में राजस्थान की तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार पर आए सियासी संकट के बाद सचिन पायलट और अशोक गहलोत के रिश्ते सामान्य नहीं रहे थे। बीते कुछ सालों में दोनों के बीच इस तरह की यह पहली सार्वजनिक मुलाकात है। बताया जा रहा है कि उनकी ये मुलाकात एक घंटे से ज्यादा समय तक चली। अशोक गहलोत औऱ सचिन पायलट से इस मुलाकात से जुड़े फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए और मुलाकात की जानकारी दी।
    अशोक गहलोत ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव सचिन पायलट से उनके आवास पर मुलाकात की। सचिन ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने लिखा- मैं और राजेश पायलट 1980 में पहली बार एक साथ ही लोकसभा पहुंचे और करीब 18 साल तक साथ में सांसद रहे। उनके आकस्मिक निधन का दुख हमें आज भी बना हुआ है। उनके जाने से पार्टी को भी गहरा आघात लगा।
    सचिन पायलट ने भी इस मुलाकात की एक तस्वीर एक्स पर शेयर करते हुए लिखा- आज पूर्व सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की। मेरे पिता राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर 11 जून को दौसा में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में उन्हें शामिल होने के लिए निवेदन किया। बता दें 2020 में राजस्थान की तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार पर आए सियासी संकट के बाद पायलट व गहलोत के रिश्ते सामान्य नहीं रहे। बीते कुछ सालों में दोनों के बीच इस तरह की यह पहली सार्वजनिक मुलाकात है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here