More
    Homeमनोरंजनगहराई से जारी है जुबीन गर्ग केस की जांच, दो और आरोपी...

    गहराई से जारी है जुबीन गर्ग केस की जांच, दो और आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

    मुंबई: हाल ही में असमिया गायक जुबीन गर्ग का निधन हो गया। पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि जुबीन गर्ग निधन के मामले में संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी और गायिका अमृतप्रभा महंत को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
    पुलिस ने बताया कि गोस्वामी और महंत को कई दिनों की पूछताछ के बाद शाम को गिरफ्तार किया गया। उन पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

    असम पुलिस की सीआईडी के विशेष डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि अदालत द्वारा 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजे जाने के बाद दोनों से पूछताछ जारी है।

    चार लोगों की हुई गिरफ्तारी
    एक अधिकारी ने कहा, 'हमें उनके खिलाफ कुछ सबूत मिले हैं। इसलिए आगे की पूछताछ के लिए उनकी गिरफ्तारी जरूरी थी।'

    पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही मामले में गर्ग के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा और महोत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    पहले हुईं दो गिरफ्तारियां
    उन्होंने बताया कि श्यामकानु महंत और सिद्धार्थ शर्मा को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। उन पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गैर इरादतन हत्या, आपराधिक साजिश सहित कई मामले दर्ज किए गए हैं।

    असम पुलिस की सीआईडी के विशेष डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि अदालत की तरफ से श्यामकानु महंत और सरमा को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। उनसे पूछताछ जारी है।

    60 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हैं
    सीआईडी गर्ग की मौत के मामले की जांच कर रही है। राज्य भर में 60 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई हैं। श्यामकानु महंत नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के मुख्य आयोजक हैं, जहां गायक प्रस्तुति देने गए थे। महंत और उनके प्रबंधक शर्मा सहित लगभग 10 अन्य लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई हैं।

    19 सितंबर को हुआ था निधन
    गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी। वह श्यामकानु महंत और उनकी कंपनी द्वारा आयोजित प्रोग्राम में गए थे। असम पुलिस ने मामले की जांच के लिए नौ सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here