More
    Homeराज्यबिहारबिहार पुलिस में महिलाओं के लिए बड़ा अवसर, एसआई भर्ती में 35%...

    बिहार पुलिस में महिलाओं के लिए बड़ा अवसर, एसआई भर्ती में 35% सीटें रिजर्व

    बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. पुलिस एसआई के कुल 1799 पदों पर बहाली के लिए आवेदन मांगे गए हैं. कुल पदों में 35 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर 26 अक्टूबर या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि चयन कैसे किया जाएगा.

    पुलिस सब इंपेक्टर पदों पर बहाली के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू हुई है. कुल पदों में जनरल कैटेगरी के लिए 850 पद, ईबीसी के लिए 273, बीसी के लिए 222, एससी के लिए 210, ईडब्ल्यूएस के लिए 180, एसटी के लिए 15, बीसी महिला के लिए 42 और ट्रांसजेंडर के लिए 7 पद आरक्षित किए गए हैं.

    आवेदन के लिए कितनी होनी चाहिए उम्र?
    आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 20 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 से की जाएगी. वहीं बीपीएसएससी के नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग सहित आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है. सभी वर्ग के आवेदकों के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपए निर्धारित की गई है.

    इन स्टेप्स में करें अप्लाई
    BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं.
    होम पेज पर दिए गए पुलिस एसआई अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
    डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और फाॅर्म भरें.
    आवश्यक डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.
    आवेदन फीस जमा करें और सबमिट करें.

    कैसे होगा चयन?
    पुलिस एसआई पदों पर आवेदकों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, पीईटी, मेडिकल टेस्ट और डाॅक्टूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए किया जाएगा. चयनित होने के लिए अभ्यर्थी को सभी चरणों में सफलता प्राप्त करनी होगी. बहाली से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक वैकेंसी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

    बिहार पुलिस एसआई को कितनी मिलती है सैलरी?
    बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर की बेसिक 35,400 रुपए प्रति माह होती है और यह लेवल-6 के तहत आता है. महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता और परिवहन भत्ता (TA) जोड़ने के बाद एसआई को हर महीने करीब 49,000 से 54,000 रुपए के बीच इन-हैंड सैलरी मिलती है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here