More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशरिटायर्ड जस्टिस के आवास में चोरी की वारदात, नकाबपोश चोरों ने दिया...

    रिटायर्ड जस्टिस के आवास में चोरी की वारदात, नकाबपोश चोरों ने दिया पुलिस को बड़ा झटका

    इंदौर: एमपी के इंदौर में नकाबपोश लुटेरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। रिटायर्ड जस्टिस के घर रविवार तड़के अपराधियों ने धावा बोला था, जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। प्रगति कॉलोनी स्थित रिटायर्ड जस्टिस रमेश गर्ग के घर में नकाबपोश और हथियारबंद बदमाशों ने घुसकर मात्र 4 मिनट में लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी कर ली। खास बात यह रही कि घटना के दौरान अलार्म भी बजा, लेकिन परिवार गहरी नींद में सोया रहा और उन्हें इसकी खबर तक नहीं लगी।

    सुबह साढ़े चार बजे वारदात को अंजाम दिया

    जानकारी के अनुसार, वारदात सुबह करीब 4:30 बजे हुई। सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाश स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। लोहे की ग्रिल काटकर वे घर में दाखिल हुए और सीधे बेडरूम की ओर बढ़े। जस्टिस गर्ग के बेटे ऋत्विक का कमरा उनका पहला निशाना बना। उस समय ऋत्विक के साथ उनकी पत्नी और बच्चे अलग कमरे में सो रहे थे। एक बदमाश अलमारी तोड़ने लगा, जबकि दूसरा ऋत्विक के ऊपर डंडा तानकर खड़ा रहा ताकि वे उठ जाएं तो हमला कर सके।

    चंद सेकंड में तोड़ दिया अलमारी

    करीब एक मिनट तक ताला नहीं टूटा तो दूसरे बदमाश ने टॉमी उठाई और चंद सेकंड में अलमारी का दरवाजा तोड़ डाला। उन्होंने अंदर रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी समेटी और 4 मिनट 11 सेकंड में पूरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सुबह उठकर जब ऋत्विक की पत्नी ने कमरा देखा तो वह अस्त-व्यस्त था और अलमारी खुली पड़ी थी।
    इंदौर में रिटायर्ड जस्टिस घर में चोरी का सीसीटीवी वीडियो, अलमारी का ताला टूट गया लेकिन नींद नहीं खुली

    गार्ड भी नहीं लगी भनक

    घटना के समय घर के बाहर गार्ड मौजूद था, लेकिन उसे भी वारदात के बारे में पता नहीं चला। बदमाश लट्ठ, टॉमी और अन्य औजारों से लैस थे। अलार्म बजने के बावजूद वे करीब 20 मिनट तक घर में लूटपाट करते रहे और फिर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी ग्रामीण रूपेश द्विवेदी, डीएसपी मुख्यालय उमाकांत चौधरी, एफएसएल टीम और स्निफर डॉग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, हालांकि बदमाशों ने हैण्ड ग्लव्स पहन रखे थे, जिससे फिंगरप्रिंट के कोई निशान नहीं मिले। वहीं, इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और गश्त बढ़ा दी गई है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here