More
    Homeराजस्थानजयपुरग्रामीण उत्पादो के लिए खासा उत्साह देखने को मिल रहा है-गुहा

    ग्रामीण उत्पादो के लिए खासा उत्साह देखने को मिल रहा है-गुहा

    जयपुर । राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) द्वारा सुमंगल-दीपावली मेले का आयोजन इंदिरा गांधी पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास संस्थान परिसर, जवाहर लाल नेहरु मार्ग, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती श्रेया गुहा ने सुमंगल-दीपावली मेले का दौरा कर कहा कि ऐसे मेले महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को विक्रय करने के लिए उन्नत मंच उपलब्ध करवाते है जहाँ ये महिलाए अपने द्वारा बनाये गये उत्पादों का उचित मूल्य प्राप्त करती है। प्रदेश के स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य, अपने उत्पादों को मेले में प्रदर्शित एवं विक्रय कर रही हैं एवं हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम, खाद्य एवं उन्नत तकनीक से बने हुए उत्पादों को प्रदर्शित भी किया जा रहा है।
    उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा इस मेले में ग्रामीण उत्पादों के लिए खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सौंदर्यता से ओतप्रोत सभी जिलों की संस्कृति, परिधान, भाषा एवं पारंपरिक उत्पादों के बेजोड़ नमूने इस मेले में देखने को मिल रहे है। मेले में राजस्थान की ब्लू पोटरी, कोटा डोरिया, लोहे के सामान, रोज प्रोडक्ट्स, लाख की चूड़ियां, आचार, नमकीन, मंगोड़ी, पापड, टेरा कोटा, जूट के उत्पाद, बाजरे के उत्पाद, सांगानेरी प्रिंट, कैर सांगरी, कसूरी मेथी, पेपर प्रोडक्ट्स, तीर कमान, सॉफ्ट टॉयज और राजस्थानी जूतियाँ मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र है।अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास विभाग ने कहा कि राजीविका द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की गरीब महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों में संगठित कर उनको प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहायता प्रदान कर उनकी आजीविका संवर्धन का कार्य किया जा रहा है। राजीविका स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों के द्वारा गैर कृषि कार्यों में मुख्यत: हैंडलूम, हेंडीक्राफ्ट एवं खाद्य गतिविधियों में पारंपरिक विधियों से कार्य किया जाता है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here