More

    चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा – काली मंदिर में ताला तोड़कर दानपेटी खाली, CCTV में पूरी वारदात कैद

    शहडोलः मध्य प्रदेश में अब चोर इतने बेखौफ हो गए हैं कि भगवान के घरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र में सामने आया। यहां एक मंदिर में चोरी की वारदात हुई। चोरों ने ताला तोड़कर दान पेटी को साफ कर दिया। पूरी घटना तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दरअसल, जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में स्थित काली मंदिर में चोरी की सनसनीखेज वारदात हुई। अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे में मंदिर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने मंदिर के अंदर रखी दो दान पेटियों को तोड़कर हजारों रुपए पर हाथ साफ कर दिया। घटना का सीसीटीवी सामने आया है।

    अंदर घुसते ही सीसीटीवी को घुमाया
    सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि कैसे चोर लंबी रॉड से मंदिर के गेट का ताला तोड़ रहे हैं। चोर ने देखा कि मंदिर के गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। तब वह रुका और सीसीटीवी कैमरे को ही घुमा दिया। उसके बाद मंदिर के गेट का ताला तोड़कर मंदिर के अंदर घुसते हैं।
      
    दान पेटियों को साफ कर हुए फरार
    चोर मंदिर के अंदर रखी हुई दो दानपेटी को तोड़ा। फिर दान पात्र में जमा हजारों की राशी लेकर फरार हो जाते हैं। सुबह मंदिर आने पर लोगों को घटना की जानकारी लगी। इसके बाद काली माता मंदिर प्रबंधन ने घटना की शिकायत तत्काल बुढार पुलिस से की है। शिकायत के आधार पर बुढ़ार पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। इस मामले में शहडोल के एएसपी अभिषेक दीवान का कहना है कि आवश्यक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर सहायता से आरोपियों को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here