More
    Homeधर्म-समाजइस दिवाली जरूर घर लाएं ये 5 चीजें, लक्ष्मी जी खुद चलकर...

    इस दिवाली जरूर घर लाएं ये 5 चीजें, लक्ष्मी जी खुद चलकर आएंगी आपके द्वार, धन-धान्य से भर जाएगा घर

    दीपावली का पर्व आते ही पूरे देश में उत्साह का माहौल दिखाई देने लगता है. रोशनी का यह त्योहार सनातन धर्म में सबसे प्रमुख माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीराम वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे और उनके स्वागत में पूरी नगरी दीपों से जगमगा उठी थी. तभी से यह पर्व हर साल अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है.

    दीपावली पर विशेष रूप से माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसा माना जाता है कि इनकी उपासना करने से घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है और आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस दिन कुछ खास वस्तुएं खरीदना अत्यंत शुभ फल देने वाला माना गया है.

    दीपावली की तारीख का महत्व
    अयोध्या के ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम के अनुसार इस वर्ष कार्तिक अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर को पड़ रही है और इसी दिन दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. यह दिन धन, सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति के लिए सबसे शुभ माना गया है.

    दीपावली पर क्या खरीदना है शुभ
    पंडित कल्कि राम बताते हैं कि दीपावली पर कुछ वस्तुओं की खरीदारी करने से माता लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है.
    इस दिन झाड़ू, दीपक, नारियल और माता लक्ष्मी-भगवान गणेश की प्रतिमाएं घर लाना अत्यंत शुभ होता है. झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है, इसलिए दीपावली पर नया झाड़ू लाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

    नारियल से दूर होती है आर्थिक तंगी
    ज्योतिषाचार्य के अनुसार दीपावली के दिन घर पर नारियल लाना बहुत शुभ होता है. नारियल को तिजोरी या घर के पूजास्थल के पास रखने से आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है और धन-धान्य में वृद्धि होती है. माना जाता है कि इससे पूरे साल धन की कमी नहीं रहती.
    दीपक जलाने का महत्व
    दीपावली को रोशनी का पर्व इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस दिन दीप जलाने से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. घर में सुख-शांति बनी रहती है और माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती हैं.
    लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा खरीदना क्यों जरूरी
    इस शुभ अवसर पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा खरीद कर घर लाना बहुत शुभ माना गया है. उनकी विधिवत पूजा-अर्चना करने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है और परिवार में खुशहाली आती है.
    दीपावली पर झाड़ू खरीदने का भी खास महत्व
    झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. इस दिन नया झाड़ू खरीद कर घर में रखने से न केवल घर की सफाई होती है, बल्कि धन की बरकत भी बनी रहती है. कहा जाता है कि दीपावली के दिन झाड़ू खरीदने से साल भर मां लक्ष्मी का वास घर में रहता है. दीपावली सिर्फ रोशनी का नहीं, बल्कि शुभता और समृद्धि का त्योहार है. इस दिन की गई सही खरीदारी और सच्चे मन से की गई पूजा आपके जीवन में सकारात्मकता और खुशहाली लेकर आती है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here