More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशउज्जैन में भीषण सड़क हादसा, मां बगलामुखी के दर्शन से लौट रहे...

    उज्जैन में भीषण सड़क हादसा, मां बगलामुखी के दर्शन से लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत; 1 गंभीर रूप से घायल

    उज्जैन: उज्जैन जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. चार दोस्त मां बगलामुखी के दर्शन कर लौट रहे थे. इस दौरान उज्जैन-आगर रोड स्थित जैथल टेक-पिपलई के पास युवकों की कार को एक डंपर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक का इलाज जारी है.

    3 दोस्तों की मौत
    घटना शुक्रवार देर रात की है. चार दोस्त मां बगलामुखी के दर्शन कर अपनी कार से लौट रहे थे. इस दौरान उज्जैन-आगर रोड स्थित जैथल टेक-पिपलई के पास उनकी कार रॉन्ग साइड से आ रहे एक डंपर से टकरा गई. इस हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतकों में आदित्य पंड्या, अभय पंडित और राजेश रावल शामिल हैं. तीनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं, शैलेंद्र आचार्य गंभीर रूप से घायल है. घायल को इलाज के लिए पाटीदार अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    क्रेन से निकाली कार
    कार और डंपर के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. घटि्टया थाना के अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही बल के साथ मौके पर पहुंचे. यहां ग्रामीणों की मदद से सभी घायल और मृतकों को कार से निकला गया. सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां मृतकों का पोस्ट मार्टम होगा. वहीं, कार को क्रेन से निकाला गया.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here