More
    Homeराज्यबिहारपटना में गोलगप्पे खाने के बाद 3 की दर्दनाक मौत, परिवार में...

    पटना में गोलगप्पे खाने के बाद 3 की दर्दनाक मौत, परिवार में मातम

    बिहार की राजधानी पटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की एक के बाद एक मौत हो गई. मृतकों में दो पुत्र और एक पिता शामिल है. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, साथ ही परिवार में मातम पसरा है. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो जाने के बाद पुलिस अब जांच में जुटी हुई है.

    जानकारी के अनुसार, पटना के पालीगंज अनुमंडल के सीगोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत करहरा गांव में बीती रात तीन लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी. तबीयत बिगड़ने के बाद स्थानीय स्तर पर उपचार करने की कोशिश की गई. कुछ दिन बाद एक बेटे की मौत हो गई.

    पेट में अचानक दर्द होने से बिगड़ी तबीयत
    मृतक के परिजनों ने बताया कि तीनों ही लोग पालीगंज के चंदौस में लगने वाला मेला देखने गए हुए थे. मेले में घूमने के दौरान इन तीनों ने ही कुछ गोलगप्पे भी खाए थे. घर आने के बाद इन लोगों ने खाना भी खाया. देर रात अचानक तीनों के पेट में तेज दर्द हुआ और तबीयत खराब होने लगी. हालत इतनी खराब थी कि एक की घर में ही मौत हो गई.

    परिजनों ने तुरंत नीरज और निर्भय कुमार नाम के दो लोगों को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में एडमिट कराया, जहां पर दोनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीएमसीएच में आज सुबह दोनों की मौत हो गई.

    एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
    मृतकों की पहचान नीरज साव के रूप में की गई है. जबकि मरने वाले पुत्रों में निर्मल कुमार 8 साल तथा निर्भय कुमार 4 साल का था. एक साथ तीन लोगों की मौत होने के बाद गांव में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मौत कैसे हुई, अभी इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची.

    घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि ऐसी आशंका है कि फूट प्वाइजनिंग से मौत हुई है. पूरी तस्वीर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी. पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here