मुंबई: टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। 5 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। इससे पहले ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की तीन और फिल्में भी आ चुकी हैं। अब मेकर्स को ‘बागी 4’ से एक बड़ी हिट की उम्मीद है। जानते हैं इससे पहले आई तीन फिल्मों का कैसा रहा हाल।
बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी ‘बागी’
बागी फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2016 में हुई थी, जब पहली फिल्म रिलीज हुई थी। शब्बीर खान द्वारा निर्देशित ‘बागी’ में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर प्रमुख भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म में टाइगर श्रॉफ का किरदार रॉनी अपनी गर्लफ्रेंड सिया (श्रद्धा कपूर) के किडनैप होने के बाद उसे बचाने के मिशन पर निकलता है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बागी’ का बजट 37 करोड़ था, जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 125.90 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म हिट रही थी।
‘बागी 2’ में बदल गई हीरोइन, फिल्म बनी ब्लॉकबस्टर
‘बागी’ के दो साल 2018 में इसकी अगली कड़ी ‘बागी 2’ आई थी। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पाटनी, मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में नजर आए थे। अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रॉनी अपनी कॉलेज की दोस्त की मदद के लिए एक मिशन पर जाता है। जहां वो तमाम तरह की मुश्किलों का सामना करता है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 75 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 257 करोड़ रुपए की कमाई की थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी।
‘बागी 3’ नहीं कर पाई थी प्रभावित
साल 2020 में टाइगर श्रॉफ ‘बागी 3’ लेकर आए थे। इस बार फिल्म में फिर श्रद्धा कपूर की एंट्री हुई थी। साथ ही इस बार फिल्म में रितेश देशमुख भी प्रमुख भूमिका में नजर आए थे। पिछले दो फिल्मों में अपनी गर्लफ्रेंड और दोस्त के लिए लड़ने वाला रॉनी इस बार अपने बड़े भाई को बचाने के लिए पूरे एक देश से लड़ जाता है और सफल भी हो जाता है। लगभग 70 करोड़ के बजट में बनी ‘बागी 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 137 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि, कमजोर कहानी के चलते ‘बागी 3’ फिल्म फ्लॉप रही थी।
‘बागी 4’ में बढ़ गया एक्शन का स्तर
अब ‘बागी 4’ में एक्शन का लेवल काफी बढ़ गया है। इस फिल्म में ‘एनिमल’ और ‘मार्को’ के स्तर का एक्शन व वॉयलेंस देखने को मिल रहा है। हालांकि, फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। इस बार फिल्म की कास्ट भी पूरी बदली हुई है। टाइगर के साथ इस बार फिल्म में संजय दत्त, हरनाज कौर संधू, सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। ए हर्षा द्वारा निर्देशित ‘बागी 4’ अब देखना है कि बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर पाती है।