More
    Homeराजस्थानजयपुरपिता-पुत्र हत्या की दर्दनाक घटना, मामले की छानबीन तेज

    पिता-पुत्र हत्या की दर्दनाक घटना, मामले की छानबीन तेज

    राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक पिता हैवान बन गया. पिता ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपने ही दो वर्षीय मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी. पिता के हैवान बनने की ये खौफनाक घटना खैरथल-तिजारा जिले के तिजारा कस्बे की बताई जा रही है. हत्या के बाद आरोपी पिता ने खुद को भी कुल्हाड़ी से गंभीर रूप से घायल कर लिया.

    आरोपी पिता का नाम शाजिद है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचते ही शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. एफएसएल टीम को भी बुला लिया गया. थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम रामनगर गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंची, जहां पता चला कि मृतक बच्चे अरहान का पिता शाजिद एक गुस्सैल किस्म का व्यक्ति है.

    पुलिस की प्रारंभिक जांच में क्या आया सामने?
    पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शाजिद ने अपने बेटे को एक कमरे में बंद कर लिया और वहां उसके सिर को दीवार से बार-बार पटक कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. इसके तुरंत बाद शाजिद ने कुल्हाड़ी से अपने ऊपर वार करके खुद को भी घायल कर लिया. पुलिस ने आरोपी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है.

    आरोपी से पूछताछ के बाद सामने आएगी हत्या की वजह
    पुलिस का मानना है कि आरोपी से पूछताछ उसकी स्थिति सामान्य होने के बाद ही की जा सकेगी, जिससे हत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सकेगी. बताया जा रहा है कि शाजिद पहले भी अपने गुस्से और हिंसक व्यवहार के कारण एक व्यक्ति को मामूली बात पर गंभीर रूप से घायल कर चुका है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here