More
    Homeदुनियाटॉमहॉक मिसाइल के मामले में टालमटोल करते दिखे ट्रंप 

    टॉमहॉक मिसाइल के मामले में टालमटोल करते दिखे ट्रंप 

    वॉशिंगटन । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रूस से लड़ने के लिए टॉमहॉक मिसाइलें मांगी। हालांकि, ट्रंप ने हिचकिचाट जाहिर की। 
    ट्रम्प ने कहा कि मैं चाहता हूं कि यूक्रेन को कभी टॉमहॉक की जरूरत ही न पड़े। हालांकि, जेलेंस्की ने टॉमहॉक के बदले में यूक्रेन में बने हजारों ड्रोन देने की डील रखी। इस पर ट्रम्प ने हामी भरी लेकिन उन्होंने कहा कि यूक्रेन को लंबी दूरी के हथियार देना दोनों देशों के तनाव को और बढ़ाएगा। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के लोगों के लिए एक मजबूत सुरक्षा गारंटी सबसे जरूरी चीज है। उन्होंने कहा कि नाटो की सदस्यता सबसे अच्छी है लेकिन फिलहाल उनके लिए हथियार बहुत जरूरी हैं। इसके अलावा ट्रम्प ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष पर भी बात की। उन्होंने कहा कि मैं इस तनाव को आसानी से हल कर सकता हूं।
    ट्रम्प और जेलेंस्की ने बैठक से पहले मीडिया से बात की। इस दौरान दोनों ने कई सवालों के जवाब दिए। ट्रम्प ने कहा कि वे जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत करके जंग खत्म करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पुतिन के साथ आगामी हफ्तों में बुडापेस्ट में होने वाली समिट एक ‘डबल मीटिंग’ होगी, जहां वह पुतिन और जेलेंस्की से अलग-अलग मिलने वाले हैं, लेकिन दोनों राष्ट्रपति आपस में सीधे मुलाकात नहीं करने वाले है। 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here