काले तिल के ये 3 टोटके एक बार जरूर आज़माएं, शनि दोष और दुख-दर्द दोनों होंगे दूर, साढ़ेसाती से भी मिलेगी राहत!

शनिवार का दिन माना जाता है न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित. जिनके जीवन में दुख-दर्द, रुकावटें या आर्थिक परेशानी लगातार बनी रहती हैं, उनके लिए शनिवार का दिन उम्मीद की किरण जैसा हो सकता है. खासतौर पर अगर आप शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से गुजर रहे हैं, तो इस दिन कुछ आसान उपाय करके शनिदेव की कृपा पाई जा सकती है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं
पुराने समय से ही यह मान्यता रही है कि शनिदेव को काले तिल बहुत प्रिय होते हैं. इन्हें शक्ति का प्रतीक माना गया है और इनका इस्तेमाल कई धार्मिक उपायों में होता है. यहां हम बता रहे हैं ऐसे तीन असरदार उपाय, जिनमें से किसी एक को भी शनिवार के दिन श्रद्धा से करने पर अच्छे फल मिल सकते हैं.

1. शनिदेव को काले तिल और तेल से दीपक अर्पित करें
शनिदेव को सरसों का तेल और काले तिल बहुत पसंद हैं. इस उपाय को करने से नकारात्मक असर कम होता है और शनि की दशा शांत होती है.

कैसे करें:
1. शनिवार शाम को नहा-धोकर साफ कपड़े पहनें.
2. घर में या शनि मंदिर में शनिदेव के सामने एक दीपक जलाएं.
3. इस दीपक में सरसों का तेल डालें और उसमें थोड़े से काले तिल मिला लें.
4. दीपक जलाने के बाद “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें.
5. चाहें तो शनि चालीसा का पाठ भी करें और अपने दुख-दर्द दूर करने की प्रार्थना करें.
2. काले तिल का दान करें
दान को सबसे सरल और फलदायक उपाय माना गया है. काले तिल का दान करने से दुर्भाग्य टलता है और जीवन में सुख-शांति आती है.

कैसे करें:
1. शनिवार को सुबह या शाम के समय एक मुट्ठी काले तिल लें.
2. इसे किसी गरीब, जरूरतमंद या भिखारी को दें.
3. चाहें तो किसी शनि मंदिर में भी यह तिल अर्पित कर सकते हैं.
4. यह उपाय खासतौर पर आर्थिक परेशानी दूर करने में मदद करता है.
3. काले तिल वाला जल पीपल को चढ़ाएं
पीपल का पेड़ धर्म और आस्था दोनों का प्रतीक है. इसमें शनिदेव समेत कई देवताओं का वास माना जाता है.

कैसे करें:
1. शनिवार सुबह स्नान के बाद एक लोटा साफ जल लें.
2. उसमें थोड़े से काले तिल मिलाएं.
3. इस जल को किसी पीपल के पेड़ की जड़ में अर्पित करें.
4. जल चढ़ाते समय “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र बोलें.
5. इसके बाद पीपल की सात परिक्रमा करें.

उपाय करते समय इन बातों का ध्यान रखें
1. मन साफ और श्रद्धा से भरपूर होना चाहिए.
2. शनिवार को नशा या मांसाहार से बचें.
3. पूरी निष्ठा के साथ शनि देव को याद करें.
4. उपाय करने से पहले अपने पंडित या ज्योतिषी की सलाह भी ले सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here