More
    Homeराजस्थानजयपुरविकास के अभूतपूर्व कार्य हुए-दिलावर

    विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए-दिलावर

    जयपुर । राज्य सरकार के कार्यकाल का 2 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों एवं फ्लेगशिप योजनाओं के व्यापक प्रचार- प्रसार हेतु कोटा जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में विकास रथों के माध्यम से अलग-अलग स्थानों पर जाकर विकास कार्यों, राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं, घोषणाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी आमजन को दी गई।
    सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी देने वाली बुकलेट एवं फोल्डर का वितरण भी आमजन को किया गया।  रामगंजमंडी मंडी क्षेत्र में निकाली जा रही विकास रथ यात्रा के खेड़ली ग्राम पंचायत पहुंचने पर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने खेड़ली राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र में 6.71 लाख रूपये की लागत से किए गए नवीन निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। दिलावर ने व्यायसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों को बैग और किट वितरण किया। इसके बाद रथ रामगंजमंडी मंडी विधानसभा क्षेत्र में विकास रथ बटवाड़ा, नया गांव जागीर, मनोहरपुरा, खेडिय़ा ढाणी, रामपुरिया, खेड़ली, कंवरपुरा, गुड़ाला, चेचट, इन्टर कॉलोनी, कोटड़ी, हथोना, घाटोली और साण्ड्या खेड़ी पहुंचा। शिक्षा मंत्री रथ यात्रा के साथ विभिन्न गांवों में पहुंचे और ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पिछले दो साल में प्रदेश में विकास के अनगिनत कार्य करवाए हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here