More
    HomeखेलVirat Kohli 2025: आईपीएल में धमाल और अंतरराष्ट्रीय शतक, साल के 5...

    Virat Kohli 2025: आईपीएल में धमाल और अंतरराष्ट्रीय शतक, साल के 5 बड़े कारण

    क्रिकेट | भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए साल 2025 उतार-चढ़ाव भरा रहा. टीम इंडिया के प्रदर्शन के अलावा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी इसकी वजह रहे. विराट कोहली के लिए ये साल खट्टी-मीठी यादों वाला रहा, जहां उन्होंने नई सफलताएं हासिल की तो कुछ चौंकाने वाले फैसले भी लिए | टीम इंडिया में उनके भविष्य पर सवाल भी उठे तो उन्होंने आलोचकों को जवाब भी दिया. मगर 2025 में कोहली के करियर के 5 ऐसे पड़ाव रहे, जिन्होंने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी |

    12 साल बाद फिर बने चैंपियन

    टीम इंडिया ने इस साल की शुरुआत चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के साथ की. 9 मार्च को भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर 12 साल बाद फिर से ये टूर्नामेंट जीता | विराट कोहली ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई. पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ शतक लगाया और फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन की पारी खेली थी और दोनों बार प्लेयर ऑफ द मैच बने | उन्होंने टूर्नामेंट में 218 रन बनाए और भारत के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे |

    टेस्ट क्रिकेट को अलविदा

    इस बीच कोहली ने 12 मई को एक ऐसा ऐलान किया, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया और कोहली फैंस का दिल तोड़ दिया | करीब 14 साल टेस्ट क्रिकेट में बिताने के बाद विराट कोहली ने अपने सबसे पसंदीदा फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया | इस फैसले के साथ ही विराट के 123 टेस्ट मैच लंबे सफर का अंत हुआ, जो बिना 10 हजार रन और सिर्फ 46 के औसत के साथ खत्म हुआ | 

    खत्म हुआ 17 साल का इंतजार

    हालांकि कुछ ही दिनों बाद विराट कोहली को वो सफलता मिली, जिसके लिए वो पिछले 17 साल से बेकरार थे. सिर्फ विराट ही नहीं, बल्कि उनके फैंस भी इस पल का इंतजार कर रहे थे | अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 जून को खेले गए फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार IPL का खिताब जीत लिया | कोहली ने फाइनल में 43 रन बनाए, जबकि पूरे सीजन में उन्होंने RCB के लिए सबसे ज्यादा 657 रन बनाए |

    पहले डक, फिर शतक

    टेस्ट से संन्यास के बाद कोहली सिर्फ एक फॉर्मेट के प्लेयर रह गए हैं लेकिन इसमें भी उनका भविष्य पर लगातार अटकलें बनी हुई हैं | खास तौर पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में उनका जैसा आगाज रहा, उसने चौंका दिया. सीरीज के पहले और दूसरे मैच में कोहली लगातार 2 बार डक यानि 0 पर आउट हुए, जो उनके करियर में पहली बार हुआ था | मगर सीरीज का अंत उन्होंने मैच जिताऊ अर्धशतक से किया और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में लगातार 2 शतक ठोक दिए |

    सचिन का रिकॉर्ड टूटा, रैंकिंग में भी बड़ी छलांग

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे में कोहली ने अपने वनडे करियर का 52वां शतक लगाया. इसके साथ ही उन्होंने एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक के सचिन तेंदुलकर (टेस्ट में 51 शतक) के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया | कोहली ने सीरीज का अंत सबसे ज्यादा 303 रन के साथ किया और इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड 22वीं बार प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. इतना ही नहीं, कोहली 2025 में भारत के लिए ODI में सबसे ज्यादा 651 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इतना ही नहीं, पिछले 2 साल से ICC रैंकिंग में भी टॉप-2 पोजिशन से लुढ़कते हुए 5वीं रैंक से भी नीचे गिर गए थे. मगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने साल का अंत नंबर-2 रैंक के साथ किया |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here