More
    Homeबिजनेसवेटिंग लिस्ट यात्रियों को 24 घंटे पहले मिलेगा कन्फर्मेशन, अब नहीं रहेगी...

    वेटिंग लिस्ट यात्रियों को 24 घंटे पहले मिलेगा कन्फर्मेशन, अब नहीं रहेगी आखिरी पलों की अनिश्चितता!

    भारतीय रेलवे, यात्रियों की चिंता को कम करने के लिए एक बड़ा बदलाव करने जा रही है. अब ट्रेन चलने से 24 घंटे पहले पैसेंजर चार्ट जारी किया जाएगा. पहले यह चार घंटे पहले जारी किया जाता था. इस फैसले से उन यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी जो दूरदराज से सफर करने आते हैं और लास्ट मिनट तक टिकट कन्फर्म होने का इंतजार करते हैं. यह नई व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के रूप में राजस्थान के बीकानेर डिवीजन में 6 जून से शुरू हो गई है. रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इससे यात्रा की योजना बेहतर तरीके से बन सकेगी और तनाव कम होगा.

    दूर से आने वाले यात्रियों को मिलेगा फायदा

    अब जो यात्री दूर-दराज के इलाकों से स्टेशन पहुंचते हैं, उन्हें पहले ही पता चल जाएगा कि उनकी सीट कन्फर्म हुई है या नहीं. इससे उन्हें आखिरी समय की अनिश्चितता से बचाव होगा. खासकर वेटिंग लिस्ट वाले यात्री पहले ही तय कर पाएंगे कि उन्हें सफर करना है या नहीं. रेलवे का यह कदम यात्रियों की योजना बनाने में मदद करेगा.

    तत्काल टिकट वालों पर नहीं पड़ेगा असर

    रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह बदलाव उन यात्रियों को प्रभावित नहीं करेगा जो आखिरी समय में टिकट बुक करते हैं.तत्काल टिकट आमतौर पर ट्रेन के प्रस्थान से 48 घंटे पहले बुक होते हैं. इसलिए 24 घंटे पहले चार्ट जारी करना इस व्यवस्था को प्रभावित नहीं करेगा. तत्कालबुकिंग पहले की तरह ही जारी रहेगी.

    अभी पायलट प्रोजेक्ट पर काम जारी

    फिलहाल यह नई व्यवस्था केवल बीकानेर डिवीजन में शुरू की गई है. आने वाले कुछ हफ्तों में पायलट प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाकर इसके नतीजे देखे जाएंगे. अगर सब कुछ सही रहा तो इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि अंतिम फैसला यात्रियों के हितों को ध्यान में रखकर लिया जाएगा.

    चार घंटे पहले बनता था चार्ट

    अभी तक रेलवे दो बार रिजर्वेशन चार्ट बनाता था. पहला , चार घंटे पहले और अंतिम चार्ट ट्रेन चलने से करीब 30 मिनट पहले तैयार किया जाता था. लेकिन अब अगर 24 घंटे पहले चार्ट जारी किया जाएगा तो इससे कई यात्रियों को पहले से तय योजना के अनुसार सफर करने का मौका मिलेगा. इससे यात्रियों को बहुत फायदा होने की उम्मीद है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here