More
    Homeदेशफिर पलटी मारेगा मौसम, इन 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट

    फिर पलटी मारेगा मौसम, इन 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट

    नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने अगले पांच दिन तक दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) समेत 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD की ओर से बीते दिन जारी की रिपोर्ट में आज दिल्ली एनसीआर में आज बारिश के ज्यादा आसार नहीं थे, लेकिन मौसम ने अचानक पलटी मारी और सुबह से झमाझम बारिश के चलते दिल्ली एनसीआर में जगह-जगह जलभराव हो गया. आल इंडिया वेदर समरी एंड फोरकास्ट बुलेटिन के मुताबिक आने वाले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम?

    मौसम विभाग के पूर्वानुमान को मानें तो पूर्वी राजस्‍थान में निम्न दबाव की वजह से उत्तर भारत में भारी बारिश के आसार हैं. 6 अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान में कई स्थानों पर बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं. इसके अलावा 4 और 5 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश, 2 अक्टूबर से पहले राजस्थान और 4-6 अक्टूबर के दौरान जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. उत्तराखंड में 5 और 6 अक्टूबर को और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 अक्टूबर को बारिश हो सकती है.

    एक अक्टूबर से 2 अक्टूबर के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ में भारी वर्षा के साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कहीं गरज के छींटे भी पड़ सकते हैं. 3 और 4 अक्टूबर को कोंकण और गोवा और 4 अक्टूबर को मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के घाट क्षेत्रों में बारिश होगी.

    पश्चिम बंगाल में गंगा किनारे बसे इलाकों में 2 से 4 अक्टूबर, झारखंड में 2 से 6 अक्टूबर के दौरान, बिहार में 4 और 5 अक्टूबर, मध्य प्रदेश में 01 अक्टूबर से 3 अक्टूबर के दौरान, छत्तीसगढ़, ओडिशा में भारी वर्षा के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. 3 और 4 अक्टूबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 3-5 अक्टूबर के दौरान बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी वर्षा के साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. 2 से 5 अक्टूबर के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश हो सकती है.

    अगले 4-5 दिनों के दौरान इस क्षेत्र में कई/कुछ स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा/गरज के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है, 3 अक्टूबर को असम और मेघालय में बहुत भारी वर्षा हो सकती है. वहीं दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में 2 अक्टूबर से पहले तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में कई स्थानों पर हल्की से भारी वर्षा की संभावना. 30 सितंबर को रायलसीमा, उत्तरी तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट है. 3-5 अक्टूबर के दौरान तेलंगाना और 3 व 4 अक्टूबर को तमिलनाडु में तेज़ हवाए चलने की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना में 4 अक्टूबर तक बारिश होगी.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here