More
    Homeधर्म-समाजघर में किस दिशा का मुख्य दरवाजा सबसे शुभ? पूर्व, पश्चिम, उत्तर...

    घर में किस दिशा का मुख्य दरवाजा सबसे शुभ? पूर्व, पश्चिम, उत्तर या फिर दक्षिण

    हिन्दू धर्म में ज्योतिष शास्त्र की तरह वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है. इसलिए घर में कोई भी चीज रखने से पहले वास्तु को देखा जाता है. इसी तरह घर खरीदते समय लोग दिशा को देखते हैं कि, उसका दरवाजा किस तरफ है. क्योंकि, कई बार वास्तु खराब होने से घर फलदायी नहीं होता है. इसका गलत प्रभाव जीवन पर पड़ने लगता है. हालांकि, कुछ लोग घर बनवाते समय मुख्य दरवाजे को किस दिशा में रखें? इसपर ध्यान नहीं देते हैं. यदि आप भी ऐसा करते हैं तो यकीन मानिए आप बड़ी गलती कर रहे हैं. क्योंकि, घर के मुख्य द्वार से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. इसलिए घर के मुख्य दरवाजे को सही दिशा में रखना शुभ होगा. अब सवाल है कि आखिर घर का दरवाजा किस दिशा में रखें? दरवाजे से जुड़े हैं जरूरी नियम?

    घर के दरवाजे की सबसे शुभ दिशा?
    घर का मुख्य दरवाजा उत्तर-पूर्व या पूर्व-पश्चिम दिशा में होना शुभ होता है. प्रवेश द्वार पश्चिम दिशा के मध्य में स्थित होना चाहिए. मान्यता है कि, ऐसे घर में सुख-समृद्धि का वास रहता है. इसके अलावा, घर के मुख्य दरवाजे का आकार न छोटा और न ही अधिक बड़ा होना चाहिए. इसलिए घर बनवाते समय घर के मुख्य दरवाजे का आकार भवन के आकार के अनुपात ही रखें.

    रसोई का दरवाजा किस दिशा में शुभ?
    घर बरकत रसोईघर से जुड़ी होती है. इसलिए रसोई घर का दरवाजा उत्तर, पश्चिम या दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिए. अधिकतम सकारात्मक ऊर्जा के लिए उत्तर और पश्चिम दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है. यदि ये दिशाएं संभव न हों, तो दक्षिण-पूर्व एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि यह अग्नि तत्व की दिशा है जो रसोई के लिए आदर्श है.
    घर के दरवाजे पर क्या बांधना शुभ?
    वास्तु के मुताबिक, घर के दरवाजे पर आप तुलसी की सूखी जड़, नमक की पोटली, मंगल कलश या आम के पत्तों का वंदनवार बांध सकते हैं. ये उपाय नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने, आर्थिक समृद्धि लाने और घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए शुभ माने जाते हैं.
    गेट के सामने न रखें चीजें
    घर के मुख्य द्वार के सामने किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए. कूड़ा, करकट, कंकड़, पत्थर आदि मेन गेट के पास नहीं रखने चाहिए. गंदे पानी का बहाव भी नहीं होना चाहिए. इससे घर में दरिद्रता आ सकती है. इसलिए घर का मुख्य दरवाजा हमेशा साफ रखना चाहिए. क्योंकि, मां लक्ष्मी भी साफ सुथरी जगह पर ही निवास करती हैं.
    सजाकर रखना चाहिए दरवाजा
    घर में सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए घर के मुख्य दरवाजे को सजा कर रखना चाहिए. मुख्य दरवाजे पर ॐ या स्वास्तिक भी बना सकते हैं और धातु या लकड़ी की नेमप्लेट लगा सकते हैं. घर के मुख्य दरवाजे पर बड़ी घंटी की जगह मधुर ध्वनि उत्पन्न करने वाली डोरबेल लगानी चाहिए.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here