More
    Homeराज्ययूपीबंदरों के कारण टूटा तार, युवक की करंट लगने से मौत

    बंदरों के कारण टूटा तार, युवक की करंट लगने से मौत

    शहर के दरियाखा मोहल्ले के गोपाल गली में शुक्रवार की सुबह बंदरों का झुंड तार पर झूल रहा था। अचानक तार आपस मे उलझ गए, जिससे एक तार टूट कर नीचे गिर गया। जिसकी चपेट में एक युवक आ गया।

    आनन फानन में लोग जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने में लगी है।

    पाकरडाड निवासी अंगद उम्र 38 वर्ष अपने बुआ के घर दरियां खा मोहल्ले के गोपालगली में आये थे। सुबह चाय पीकर घर के सामने सड़क पर टहल रहे थे। दूसरी तरफ पोल पर बंदरों का झुंड विद्युत तार पर उछल कूद मचा रहे थे।

    तार आपस मे उलझ कर टूट कर गिर गया। जिसकी चपेट में अंगद आ गए। करंट लगने से झुलस गए। मौके पर उपस्थित लोग अंगद को जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की बुआ भानमती का रो रोकर बुरा हाल है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here