More
    Homeदुनियाचीन में लगा दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम, 36 लेन वाले...

    चीन में लगा दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम, 36 लेन वाले टोल स्टेशन पर 1.2 लाख वाहन फंसे

    डेस्क: चीन (China) में दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) देखने को मिला है. यह महाजाम अनहुई प्रांत के वुझुआंग टोल स्टेशन (Wuzhuang Toll Station) पर तब लगा, जब लाखों लोग नेशनल डे (National Day) और मध्य-शरद उत्सव (Mid-Autumn Festival) की आठ दिनों की छुट्टियों (Holidays) के बाद अपने घरों की ओर लौट रहे थे. सोमवार (6 अक्टूबर 2025) को हुए इस जाम में हजारों गाड़ियां घंटों तक फंसी रहीं. ड्रोन से लिए गए फुटेज में 36 लेन वाले विशाल वुझुआंग टोल स्टेशन पर लाल टेल लाइट्स की लंबी कतारें एक अद्भुत लेकिन परेशान करने वाला नजारा पेश कर रही थीं.

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वुझुआंग टोल स्टेशन पूरी तरह लाल रोशनी से चमकता दिखा, जहां हजारों गाड़ियां अपनी बारी का इंतजार करती नजर आईं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस टोल स्टेशन से उस दिन लगभग 1,20,000 वाहनों का आवागमन हुआ. हालांकि टोल प्लाजा में 36 लेन हैं, लेकिन इतने बड़े यातायात के कारण सैकड़ों वाहन कई किलोमीटर लंबी लाइन में फंस गए. ड्रोन फुटेज में दिखा कि किस तरह कई गाड़ियां अलग-अलग लेन से आकर चार मुख्य लेन में सिमटते हुए आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इस नजारें को रेड सी ऑफ लाइट्स (लाल रोशनी का समुद्र) नाम दे दिया गया.

    मध्य-शरद उत्सव चीन का एक पारिवारिक त्योहार है, जिसे लोग अपने परिजनों के साथ मनाने के लिए घर लौटते हैं. इस वर्ष यह त्योहार राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों के साथ पड़ गया, जिससे देशभर में आठ दिन का लंबा अवकाश (1 से 8 अक्टूबर) मिल गया. चीन के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के मुताबिक, इस अवधि में 88.8 करोड़ लोगों ने सफर किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में करीब 16% अधिक थीं. 2024 में समान अवधि के दौरान 76.5 करोड़ लोग घूमने निकले थे. इतनी बड़ी संख्या में लोग एक साथ सड़कों पर निकल पड़े, जिससे हाईवे और टोल स्टेशन पर भयानक जाम लग गया.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here