More
    Homeराज्ययूपीयोगी सरकार का फैसला: दशहरा-दीवाली पर जनरथ और शताब्दी बसों में सफर...

    योगी सरकार का फैसला: दशहरा-दीवाली पर जनरथ और शताब्दी बसों में सफर हुआ सस्ता, किराए में 10% छूट

    उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेशवासियों को दशहरा और दीपावली पर तोहफा दिया है. यूपी परिवहन निगम (UPSRTC) द्वारा संचालित सभी वातानुकूलित बसों के किराए में करीब 10 फीसदी की कमी की गई. वहीं यूपी परिवहन निगम द्वारा एसी बसों में करीब 10 फीसदी की कमी को अग्रिम आदेशों तक जारी रखा जाएगा. हालांकि कुछ बसों पर यह नियम लागू नहीं है.

    परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि योगी सरकार जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इस निर्णय से यात्रियों को कम किराए में आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी. यह छूट जनरथ, पिंक, शताब्दी, वोल्वो, वातानुकूलित शयनयान जैसी सेवाओं पर लागू होगी. हालांकि, 1 जनवरी 2024 के बाद पंजीकृत नई वातानुकूलित बसों पर यह छूट लागू नहीं होगी.

    यात्रियों को मिलेगा फायदा
    सरकार ने अलग-अलग कैटेगरी की बस सेवा के लिए किराए में कमी की है. जो 1.45 रुपए प्रति किलोमीटर से 2.10 रुपए प्रति किलोमीटर तक है. हाई एंड (वोल्वो) बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए लिए 2.30 रुपए प्रति किलोमीटर रियायत मिलेगी, जबकि वातानुकूलित शयनयान बसों में सफर करने वाले यात्रियों को 2.10 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से रियायत मिलेगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि यात्री बेहतर सुविधा के साथ ही अब कम किराये में यात्रा कर सकेंगे.

    निगम की आय और सेवाओं पर ध्यान
    परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए कि निगम की सकल आय पर असर न पड़े इसके लिए बसों पर तैनात चालक-परिचालकों को प्रेरित कर अधिक यात्रियों को आकर्षित करने हेतु विशेष काउंसिलिंगकी जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि सरकारी मंशा है कि त्योहारी सीजन में हर किसी को बेहतर सुविधा मिल सके. यूपी सरकार राज्य के सभी लोगों के लिए बेहतर काम कर रही है और आम नागरिक तक सुविधाओं का लाभ पहु्ंचाने की कोशिश की जा रही है. किराये में की गई कटौती से यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here