More
    Homeखेलयुवराज सिंह और सुरेश रैना के कीर्तिमान ध्‍वस्‍त

    युवराज सिंह और सुरेश रैना के कीर्तिमान ध्‍वस्‍त

    नई दिल्‍ली। भारतीय अंडर-19 टीम के ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने इंग्‍लैंड की धरती पर तूफानी पारी खेलकर अपनी प्रतिभा को बखूबी साबित किया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में केवल 31 गेंदों में 86 रन की पारी खेली।

    14 साल के वैभव ने सिर्फ 20 गेंदों में अर्धशतक जमाया और अपनी पारी के दौरान कुल 9 छक्‍के जड़े। भारतीय युवा ओपनर ने अब तक तीन मैचों में क्रमश: 48, 45 और 86 रन की पारियां खेली और वो अपनी टीम के सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर हैं।

    युवी-रैना को पछाड़ा

    भारत के उभरते हुए बल्‍लेबाज ने अंडर-19 स्‍तर पर एक के बाद एक दिग्‍गज बल्‍लेबाजों के रिकॉर्ड तोड़े। वैभव ने भारतीय अंडर-19 टीम के लिए सबसे ज्‍यादा स्‍ट्राइक के साथ अर्धशतक जमाया और युवराज सिंह व सुरेश रैना के कीर्तिमान ध्‍वस्‍त किए।

    युवराज ने 2000 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 स्‍तर पर 25 गेंदों में 58 रन बनाए थे। तब उनका स्‍ट्राइक रेट 232 था। वहीं, सुरेश रैना ने 2004 में स्‍कॉटलैंड अंडर-19 के खिलाफ 236.84 के स्‍ट्राइक रेट से 38 गेंदों में 90 रन की पारी खेली थी।

    पंत का रिकॉर्ड बरकरार

    वैभव सूर्यवंशी ने 277.41 के स्‍ट्राइक रेट से इंग्‍लैंड के खिलाफ 31 गेंदों में 86 रन बनाए। वहीं, सबसे ज्‍यादा स्‍ट्राइक रेट के साथ अंडर-19 स्‍तर पर अर्धशतक जमाने के मामले में ऋषभ पंत टॉप पर काबिज हैं। पंत ने 2016 में नेपाल अंडर-19 के खिलाफ 325 के स्‍ट्राइक रेट से 37 गेंदों में 78 रन बनाए थे।

    वैभव के पास इन रिकॉर्ड्स को तोड़ने का मौका

    अगर आगामी मैचों में वैभव सूर्यवंशी शतक जमाने में कामयाब होते हैं तो वो यूथ वनडे शतक जमाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्‍लेबाज बन जाएंगे। भारत की तरफ से सबसे युवा उम्र में अंडर-19 स्‍तर पर शतक जड़ने का रिकॉर्ड सरफराज खान के नाम दर्ज है। सरफराज ने 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया था। तब उनकी उम्र 15 साल 338 दिन थी।

    सूर्यवंशी अगर शतक जमाएंगे तो दुनिया में सबसे कम उम्र में अंडर-19 स्‍तर पर सैकड़ा जमाने वाले बल्‍लेबाज बन जाएंगे। बांग्‍लादेश के नजमुल हुसै शांतो के नाम फिलहाल यह रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्‍होंने 2013 में श्रीलंका अंडर-19 के खिलाफ शतक जमाया था। तब उनकी उम्र 14 साल और 241 दिन थी।

    पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज का तोड़ पाएंगे रिकॉर्ड?

    बता दें कि अंडर-19 स्‍तर पर सबसे तेज वनडे शतक जड़ने का रिकॉर्ड पाकिस्‍तान के कामरान गुलाम के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने 2013 में इंग्‍लैंड अंडर-19 के खिलाफ 53 गेंदों में सैकड़ा पूरा किया था।

    भारत की तरफ से राज अंगद बावा ने सबसे तेज शतक जमाया था। 2022 अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में यूगांडा के खिलाफ युवा ऑलराउंडर ने 69 गेंदों में शतक जड़ा था। देखना दिलचस्‍प होगा कि वैभव सूर्यवंशी 12 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब होते हैं या नहीं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here