More

    अलवर में जिला कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम ने शुरू किया फोगिंग अभियान, 65 वार्डों में होगा छिड़काव

    जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला के निर्देश पर अलवर नगर निगम ने मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए शहर के सभी 65 वार्डों में वार्डवार फोगिंग अभियान शुरू किया। यह अभियान 9 सितम्बर तक चलेगा।

    मिशनसच न्यूज, अलवर।
    जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला के निर्देशन में नगर निगम अलवर ने रविवार से मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर फोगिंग अभियान शुरू कर दिया है। यह अभियान शहर के सभी 65 वार्डों में चलाया जाएगा और 9 सितम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा।

    कलेक्टर के निर्देश पर शुरू हुई सख्ती

    डॉ. शुक्ला ने नगर निगम आयुक्त को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शहर में मच्छर जनित रोगों जैसे डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया की रोकथाम के लिए एंटी-लार्वा गतिविधियों को नियमित रूप से संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि सिर्फ फोगिंग ही नहीं बल्कि प्रत्येक वार्ड में सफाई व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाना जरूरी है।

    कलेक्टर ने आमजन से अपील की कि वे अपने घरों और आस-पास गंदे पानी का जमाव न होने दें। स्वच्छता बनाए रखने और समय-समय पर पानी की टंकियों, कूलरों और अन्य स्थानों की सफाई करना भी आवश्यक है।

    निगम आयुक्त ने दी जानकारी

    नगर निगम आयुक्त जितेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि अभियान की शुरुआत वार्ड नंबर 3 और 4 से की गई। इसमें रघु कॉम्पलेक्स, जैन मंदिर, विजयवर्गीय स्कूल, खारिया वाला कुआं, तीजकी श्मशान घाट, हरिजन बस्ती, प्रताप पलटन रोड, हाउसिंग बोर्ड और अन्य क्षेत्रों में फोगिंग की गई।

    उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वार्डवार कार्यक्रम के अनुसार पूरे शहर में छिड़काव किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है जो निर्धारित तिथियों पर अपने-अपने क्षेत्र में फोगिंग कार्य करेंगी।

    विस्तृत वार्डवार कार्यक्रम

    1 सितम्बर से 9 सितम्बर तक हर दिन 5–6 वार्डों में फोगिंग कार्य किया जाएगा। इस दौरान गालिब सैयद, पहाड़गंज, कोली पाड़ा, कैलाश कॉलोनी, उमाशंकर रोड, प्रेम नगर, राजेंद्र नगर, चाह पप्पू केडलगंज, पंसारी बाजार, होप सर्कस, दिल्ली दरवाजा, श्योपुरा, कोठी दशहरा, कचहरी परिसर जैसे प्रमुख इलाकों में फोगिंग होगी।

    2 सितम्बर को मालन की गली, त्रिपोलिया, बजाजा बाजार, विकास पथ, चावंड पाड़ी, खादी आश्रम, कलाकंद मार्केट, कम्पनी बाग रोड, महिला चिकित्सालय, आदर्श कॉलोनी, श्योलालपुरा और आसपास के क्षेत्रों में छिड़काव होगा।

    इसके बाद 3 से 9 सितम्बर तक हर वार्ड में तय कार्यक्रम के अनुसार फोगिंग कार्य संपन्न किया जाएगा। वार्ड 61 से 65 तक का फाइनल चरण 9 सितम्बर को होगा जिसमें शिवाजी पार्क, हसन खां मेवात नगर, भगवानपुरा, राठ नगर और शिव कॉलोनी सहित अंतिम वार्डों में मच्छरनाशी दवा का छिड़काव किया जाएगा।

    जनता से की गई अपील

    आयुक्त नरूका ने नागरिकों से अपील की कि वे निगम टीम के साथ सहयोग करें और फोगिंग के दौरान घरों के दरवाजे व खिड़कियां खुली रखें ताकि दवा अंदर तक पहुंच सके। साथ ही गली–मोहल्लों में फैले कचरे और गंदगी को लेकर निगम को समय पर सूचना दें।

    बीमारियों की रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी

    फोगिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों को फैलने से रोकना है। नगर निगम और जिला प्रशासन का मानना है कि अकेले सरकारी प्रयास पर्याप्त नहीं हैं। इसके लिए आमजन को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। यदि हर परिवार अपने स्तर पर पानी का ठहराव रोक दे और सफाई पर ध्यान दे तो मच्छर जनित बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है।

    अलवर शहर में शुरू किया गया यह फोगिंग अभियान आने वाले दिनों में पूरे जिले के लिए एक मिसाल बनेगा।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here