रायशुमारी के दौरान निर्णय भंवर जितेंद्र सिंह पर छोड़ा
मिशनसच न्यूज, अलवर। जिला कांग्रेस कमेटी अलवर के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को मौजपुर हाउस, अलवर में आयोजित हुई। बैठक में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्ष नियुक्ति को लेकर रायशुमारी की गई।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रभारी सलामुद्दीन खान तथा खैरथल-तिजारा जिले के प्रभारी एम. जुबेर खान का माला और साफा बांधकर स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अलवर अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने की। रायशुमारी के दौरान उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने सर्वसम्मति से कहा कि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पद पर वही नियुक्त किए जाएं जिनके नाम पर एआईसीसी महासचिव कांग्रेस नेता भंवर जितेन्द्र सिंह सहमति दें। इस प्रस्ताव का समर्थन बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने ध्वनि मत से किया।
बैठक में जिला प्रभारी सलामुद्दीन खान, खैरथल-तिजारा प्रभारी एम. जुबेर खान, जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा सहित जमशेद खान, साहुन खान, आमीन मैहर, अब्दुल बेलाका, सद्दाम खान, एसम खान, अशरफ खान, रहमत खान, मलकीत सरदार, दिलीप जैन, रामप्रकाश शर्मा, डालचंद वर्मा, मनीष कोली, अयूब खान, राशिद खान एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c
इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html