खैरथल शक्ति क्लब ने सेवा कार्यों में पूरे प्रांत में विशेष पहचान बनाई
मिशनसच न्यूज, खैरथल। इस्माइलपुर रोड स्थित होटल रॉयल इन में शनिवार शाम लायंस क्लब खैरथल शक्ति का द्वितीय शपथ ग्रहण समारोह ‘कर्मा 2025’ धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्लब की नई कार्यकारिणी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
समारोह में लायन करमचंद वरियानी को अध्यक्ष, लायन आनंद गुप्ता को सचिव और लायन सुनीता तनेजा को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया। इसके साथ ही संपूर्ण कार्यकारिणी का गठन कर शपथ ग्रहण संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि प्रांतपाल लायन सुधीर वाजपेई ने कहा कि खैरथल शक्ति क्लब ने सेवा कार्यों में पूरे प्रांत में विशेष पहचान बनाई है। द्वितीय प्रांतपाल एमजीएफ लायन आशुतोष वशिष्ठ ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई, वहीं मुख्य वक्ता द्वितीय प्रांतपाल आर. एस. मदान ने कहा कि लायंस क्लब खैरथल शक्ति गीता के सिद्धांतों पर चलते हुए निस्वार्थ भाव से पीड़ित मानव की सेवा करता है।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन एमजीएफ लायन अभिषेक गोयल ने किया। संयोजक लायन नितेश डाटा ने सभी अतिथियों और पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर प्रांतीय चेयरपर्सन लायन भानु प्रकाश अग्रवाल, लायन सतीश गुप्ता, लायन नरेश चौधरी, लायन दीपक शर्मा, लायन चुन्नीलाल शर्मा, लायन नीरज शर्मा, लायन सुधीर कलावत, लायन जसपाल सहित संपूर्ण रीजन से जुड़े क्लबों के पदाधिकारी और सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c
इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html