मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाकर 31 दुकानदारों पर लगाया जुर्माना
मिशनसच न्यूज कठूमर। नगरपालिका प्रशासन द्वारा गुरुवार को कस्बे की मुख्य सड़क, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात को सुगम बनाने के लिए सड़कों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
नगरपालिका विजिलेंस टीम ने कस्बे में अभियान चलाकर दुकानदारों द्वारा बाहर रखे गए सामान और अवैध ढांचों को जब्त किया। कार्रवाई के दौरान 31 दुकानदारों पर कुल 3200 रुपये का नकद जुर्माना एवं चालान काटे गए।
कार्रवाई से पूर्व नगरपालिका प्रशासन द्वारा मुनादी करवाकर अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी। अभियान का उद्देश्य कस्बे में यातायात जाम की समस्या को कम करना, पैदल राहगीरों के लिए रास्ते साफ रखना और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त बनाना है।
नगरपालिका प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा तथा पुनः अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अभियान में विजिलेंस टीम के मनोज शर्मा, कपिल मीना, पवन हरिजन, पवन शर्मा, बिक्रम सिंह, बृजमोहन शर्मा, जीतू शर्मा, लवेश मित्तल, अफसाना बानो, कीर्ति सैन, धर्मवीर, अनिल, अमित और रामप्रकाश मौजूद रहे।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क


