हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण की अन्नकूट प्रसादी, विशाल भोग का हुआ आयोजन
मिशनसच न्यूज, कठूमर। कस्बे के प्रसिद्ध विक्की वाले हनुमान मंदिर परिसर में अन्नकूट महोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भगवान हनुमान को विशेष भोग अर्पित करने के बाद हजारों श्रद्धालुओं ने अन्नकूट की प्रसादी ग्रहण की। मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की आवाजाही बनी रही और पूरे क्षेत्र में भक्ति व उल्लास का वातावरण देखने को मिला।
अन्नकूट महोत्सव के संयोजक महेश खंडेलवाल और मोहन खंडेलवाल ने बताया कि इस आयोजन के लिए विशाल स्तर पर प्रसाद तैयार किया गया। भोग में 20 किलो मूंग, 50 किलो चावल, एक क्विंटल बाजरा, 500 लीटर कढ़ी, 100 किलो मिक्स सब्जी तथा मिठाई के लिए 30 किलो चीनी का उपयोग किया गया। पूरी व्यवस्था भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई, ताकि सभी श्रद्धालु सहज रूप से प्रसादी ग्रहण कर सकें।
आयोजकों ने बताया कि परंपरा के अनुसार सभी भक्तों को पंगत में बैठाकर प्रसाद परोसा गया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण की भी विशेष व्यवस्था रही। आयोजन में सेवाभाव से जुड़े स्वयंसेवकों ने व्यवस्था संभालते हुए अनुशासन और सेवा का परिचय दिया।
कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर भक्ति संगीत, जयकारों और श्रद्धालुओं की आस्था से गूंजता रहा। स्थानीय लोगों के साथ आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अन्नकूट महोत्सव में शामिल हुए। आयोजन को सफल बनाने में सभी सहयोगियों और सेवाभावी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर महेश खंडेलवाल, सुनील दुसाद, मोहन खंडेलवाल, टिल्लू खंडेलवाल, अनिल कुमार खंडेलवाल, रोहिताश चौधरी, महाराज सिंह, जोगेंद्र चौधरी, पुरुषोत्तम पंडित, रमन शर्मा, यश चौधरी, सोनू चौधरी सहित अनेक स्वयंसेवक मौजूद रहे। सभी ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
अन्नकूट महोत्सव के सफल आयोजन से क्षेत्र में धार्मिक परंपराओं के संरक्षण और सामाजिक समरसता का संदेश भी प्रसारित हुआ। श्रद्धालुओं ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे आस्था और सेवा का अनुपम उदाहरण बताया।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क


