More
    Homeराजस्थानजयपुरगहलोत का सरकार पर हमला: कहा- राजस्थान में हर विभाग का हाल...

    गहलोत का सरकार पर हमला: कहा- राजस्थान में हर विभाग का हाल खराब, प्रमोटेड अफसर छह महीने से पोस्टिंग को तरस रहे


    बिजली-पानी की किल्लत को लेकर भी सरकार को घेरा, बोले- राजधानी से लेकर गांव तक मचा हाहाकार

    जयपुर।
    पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की मौजूदा सरकार पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। उन्होंने प्रमोटेड IAS-IPS अधिकारियों को छह महीने से पोस्टिंग नहीं मिलने, बिजली कटौती, और पेयजल संकट जैसे मुद्दों को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

    गहलोत ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,

    “राजस्थान में लगभग हर सरकारी विभाग का हाल खराब चल रहा है। जनवरी 2025 में प्रमोशन पा चुके तमाम IAS और IPS अधिकारी अभी तक अपनी नई पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं।”

    उन्होंने लिखा कि प्रमोशन मिलने के बावजूद 250 तहसीलदार आज भी अपने पुराने कनिष्ठ पद पर ही काम कर रहे हैं, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था पर सीधा असर पड़ रहा है।

    बिजली और पानी की समस्याएं गंभीर

    पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा कि जब उन्होंने प्रदेश में बिजली संकट का मुद्दा उठाया, तो सरकार ने प्रेस वार्ता कर उपलब्धियों का बखान शुरू कर दिया, जबकि हकीकत यह है कि बिजली कटौती लगातार जारी है

    गहलोत ने आगे कहा,“राजधानी जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से लेकर पूरे प्रदेश में पेयजल संकट गहराया हुआ है। लोग पानी के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं।”

    सरकार के निर्णयों पर उठाया सवाल

    गहलोत ने सरकार की निर्णय लेने की क्षमता पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया और कहा कि,“जो सरकार छह महीने बाद भी प्रमोटेड अधिकारियों को पोस्टिंग नहीं दे पा रही है, वो बड़े फैसले क्या ले पाएगी?”

    गहलोत का यह बयान ऐसे समय आया है जब राजस्थान में भीषण गर्मी, बिजली-पानी की भारी किल्लत और प्रशासनिक फेरबदल को लेकर असमंजस का माहौल बना हुआ है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here