भक्तामर विधान के साथ हुआ भव्य समापन समारोह, मुनि श्री पावन सागर जी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ आयोजन
मिशनसच न्यूज, जयपुर। श्री दिगम्बर जैन मंदिर, गायत्री नगर (महारानी फार्म) में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 48 दिवसीय भक्तामर पाठ का आयोजन भक्ति और श्रद्धा के साथ किया गया। यह अनुष्ठान 10 अगस्त से 26 सितम्बर तक प्रतिदिन संपन्न हुआ। 48 दिवसीय भक्तामर पाठ के आठवें वर्ष के पूर्ण होने पर 12 अक्टूबर (रविवार) को भव्य भक्तामर विधान का आयोजन किया गया, जो परम पूज्य मुनि श्री पावन सागर जी महाराज एवं मुनि श्री सुभद्र सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
विधानाचार्य पं. संजय शास्त्री (श्रमण संस्कृति संस्थान, सांगानेर) के निर्देशन में प्रातः 9:30 बजे से भक्ति और विधि-विधानपूर्वक कार्यक्रम आरंभ हुआ।
मुनि श्री पावन सागर जी का मंगल प्रवचन
अपने मंगल आशीर्वचन में मुनि श्री पावन सागर जी महाराज ने भक्तामर स्तोत्र की रचना प्रसंग को स्मरण कराते हुए कहा कि पूज्य आचार्य मांगतुंग जी ने प्रत्येक श्लोक की रचना जिनेन्द्र देव की भक्ति से की, जिसके प्रभाव से उनके बंधन टूटते गए और अंततः वह घमंडी राजा, जिसने उन्हें कारागार में डाला था, उनके चरणों में नतमस्तक हुआ।
मुनि श्री ने ऋद्धि मंत्रों का उच्चारण करते हुए अर्घ्य और दीप अर्चना संपन्न करवाई तथा उपस्थित भक्तों को धर्म-भावना और साधना की प्रेरणा दी।
भक्तामर विधान मंडल पर हुआ कलश व दीप प्रज्ज्वलन
कार्यक्रम संयोजक अनीता बड़जात्या ने बताया कि भक्तामर विधान मंडल पर पुण्यार्जक परिवार — लता सोगानी, सारस मल झांझरी, अशोक पापड़ीवाल, शोभा सेठी, सुधा लुहाड़िया और रेणु बाकलीवाल — ने कलश स्थापित कर दीप प्रज्ज्वलित किया।
संयोजिका विमला जैन, डॉ. अनीता वैद और ज्योति जैन ने बताया कि इस 48 दिवसीय आयोजन में मंदिर प्रबंध समिति तथा संपूर्ण जैन समाज का उत्साहपूर्ण सहयोग रहा।
समाज के गणमान्य लोगों की रही सहभागिता
इस भव्य अवसर पर पुलक मंच की राष्ट्रीय महामंत्री बीना टोंग्या, जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन, समाज श्रेष्ठी बसंत बाकलीवाल, कमल जैन (मालपुरा), संतोष सेठी, अशोक रावका, दिगम्बर जैन महासमिति, जयपुर संभाग की अध्यक्षा मंजू सेवावाली, तथा संगीत सम्राज्ञी सुनंदा जैन अजमेरा सहित अनेक गणमान्य समाजजन उपस्थित रहे।
महिला मंडल, बालक-बालिकाओं और श्रद्धालु परिवारों ने भक्ति भाव से उपस्थित होकर पुण्यार्जन प्राप्त किया।
संयोजकों ने व्यक्त किया आभार
आयोजन की सफलता पर संयोजकों ने सभी सहयोगी परिवारों, मंदिर प्रबंध समिति और स्वयंसेवकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
पूरे 48 दिनों तक भक्तामर पाठ का प्रतिदिन संचालन अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन बड़जात्या द्वारा किया गया।
मुख्य आकर्षण:
48 दिवसीय भक्तामर पाठ के 8 वर्ष पूर्ण
मुनि श्री पावन सागर जी के सानिध्य में भव्य विधान
जैन समाज की व्यापक सहभागिता और श्रद्धा भाव