More
    Homeदेशधारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार होंगे विधानसभा...

    धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार होंगे विधानसभा चुनाव, चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा की

    नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने जम्‍मू-कश्‍मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों का एलान कर दिया है। धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं।
    मुख्‍य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 1 फेज में चुनाव कराए जाएंगे। वहीं करीब एक दशक बाद जम्‍मू-कश्‍मीर में 3 चरणों में वोटिंग होगी। जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद और इसे केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिला है, जिसके बाद पहली बार यहां विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं।

    जम्मू कश्मीर में 3 चरणों में पड़ेंगे वोट

    जम्‍मू-कश्‍मीर में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में कराए जाएंगे। जम्‍मू-कश्‍मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्‍टूबर 2024 को वोटिंग होगी। जिसमें मतों की गिनती 4 अक्‍टूबर को होगी। जम्‍मू-कश्‍मीर में पहले चरण के लिए 20 अगस्‍त, दूसरे चरण के लिए 29 अगस्‍त और तीसरे चरण के लिए 5 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। वहीं, पहले चरण के लिए 27 अगस्‍त, दूसरे के लिए 5 सितंबर और तीसरे फेज के लिए पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2024 होगी। इसके अलावा प्रत्‍याशी 30 अगस्‍त, 9 सितंबर और 17 सितंबर तक नामांकन वापस ले सकेंगे।

    हरियाणा में वोटिंग 1 अक्‍टूबर को 

    हरियाणा में इस बार एक चरण में वोटिंग होगी। हरियाणा विधानसभा की सभी सीटों के लिए एक चरण में 1 अक्‍टूबर 2024 को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतगणना 4 अक्‍टूबर को होगी।

    हरियाणा की 90 सीटों पर मतदान

    मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने कहा कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर 2.01 करोड़ मतदाता हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि 27 अगस्त को मतदाता सूची जारी की जाएगी। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने बताया कि हरियाणा में एक बदलाव किया गया है। इस बार मल्टी हाउसिंग सोसाइटी में भी पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।

    आयोग ने तैयारियों का जायजा लेने भेजी थी टीम 

    चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के बाद राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा के चुनाव का जायजा लेने आयोग गया था।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here