More
    Homeराजस्थानजयपुरजयपुर के गायत्री नगर में 48 दिवसीय भक्तामर पाठ के हुए 8...

    जयपुर के गायत्री नगर में 48 दिवसीय भक्तामर पाठ के हुए 8 वर्ष पूर्ण

    जयपुर  : दीप समर्पित कर हर्षोल्लास के साथ पूर्ण हुआ कार्यक्रम 

     मिशनसच न्यूज, जयपुर। श्री दिगंबर जैन मंदिर, गायत्री नगर महारानी फार्म में परम पूज्य मुनि श्री पावन सागर जी महाराज एवं मुनि श्री सुभद्र सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में चल रहे 48 दिवसीय भक्तामर पाठ का आठवां वर्ष पूर्ण हुआ। यह अनुष्ठान 10 सितंबर को मंदिर प्रबंध समिति द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ था और 26 सितंबर को रात्रि 9 बजे 48वां दीप समर्पित कर हर्षोल्लास के साथ पूर्ण हुआ।

    अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने बताया कि प्रतिदिन भक्तामर पाठ का संचालन उन्होंने ही किया। पं. प्रधानाचार्य अजीत शास्त्री गायत्री नगर ने मंत्रोच्चारण कर बड़े ही श्रद्धा भाव से दीप समर्पित करवाए।

    अनुष्ठान के संयोजक अनीता बड़जात्या, डॉ. अनीता जैन, विमला जैन, ज्योति जैन और राखी पाटनी रहीं। समापन अवसर पर मुनि श्री के सानिध्य में भक्तामर विधान आयोजन की आगामी माह में घोषणा भी की गई।

    इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के मंत्री राजेश बोहरा, संतोष गंगवाल, पदम झांझरी सहित सभी पुण्यार्क परिवार, अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जैन, प्रदेश महामंत्री विमल बज, टोंक रोड संभाग के पदाधिकारी, तथा समाज के बड़ी संख्या में स्त्री-पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे।

    मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे  https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c

    इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट                          https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here