More
    Homeराजस्थानअलवरजिला कलक्टर ने किया शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

    जिला कलक्टर ने किया शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

    जिला कलेक्टर ने  बेहतर गीले व सूखे कचरे के सेग्रीगेशन पर दिया बल
     मिशनसच न्यूज, अलवर । जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने शहर की साफ-सफाई का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लेकर,नगर निगम आयुक्त को नागरिकों से सफाई व्यवस्था पर फीडबैक  लेकर शहर की साफ-सफाई व्यवस्था और बेहतर  करने के निर्देश दिये।
    जिला कलक्टर ने नेहरू गार्डन के आस पास से कर एसएमडी सर्किल, नंगली सर्किल, बिजली नगर सर्किल भगत सिंह सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, हसन खां पैनोरमा के आसपास हसन खां नगर एवं शिवाजी पार्क, वीर सावरकर नगर, फ्रेंड्स कॉलोनी,मनुमार्ग व कबीर कॉलोनी सहित कई जगहों का निरीक्षण किया।
    उन्होंने निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि कचरा  पॉइंट्स पर गड्डे नहीं रहें, सभी कचरा पॉइंट्स का सर्वे करावें, जहाँ गड्डे हो उन्हें तुरंत पक्का करावें। उसने आसपास भी जलभराव नहीं होवें, वहाँ इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जावे।उन्होंने शहर के सार्वजानिक शौचालयों व मूत्रालयों की  संवेदक द्वारा की जा रही नियमित साफ-साफ की मॉनिटरिंग कर सुनिश्चित करावे कि सार्वजनिक शौचालय की सफाई दुरुस्त रहें। उन्होंने निर्देश दिए की सार्वजनिक स्थानों पर आवश्यकतानुसार डस्टबिन लगवाएं। डस्टबिन सूखे व गीले कचरे के अलग-अलग लगवाएं जाए। कबीर कॉलोनी में शौचालय के बाहर गंदगी मिलने पर नाराजगी जाहिर कर तुरंत हटवाने के निर्देश दिए। फ्रेंड्स कॉलोनी में निर्माण सामग्री सड़क पर बेतरतिब फैली मिलने पर उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्माण को फैलाने वाले व्यक्ति को के विरुद्ध पैनल्टी लगाने व नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।उन्होंने निर्देश दिए कि शहर के कचरा संवेदनशील बिंदुओं को समाप्त करें।उन्होंने निर्देश दिए कि शहर की साफ-सफाई व्यवस्था की खुद प्रभावी मॉनिटरिंग करे।
    शहर के नागरिकों से लिया फीडबैक, घर से ही सूखे व गीले कचरे को अलग कर ऑटोटिपर में ही डालने की अपील की
    जिला कलक्टर ने शिवाजी पार्क, हसन खां, कबीर कॉलोनी सहित कई जगह शहर के नागरिकों से शहर की साफ-सफाई व्यवस्था व सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के  बारे बातचीत कर फीडबैक लिया।  उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण मैं अलवर शहर को सूखे हुए गीले कचरे को अलग करने में कम नंबर मिले हैं,अतः शहर के प्रत्येक नागरिक अपने शहर को साफ सुथरा पर स्वच्छ बनाने  सहभागी बने।उन्होंने कहाँ कि नागरिक अपने घरों व प्रतिष्ठानों में सूखे व गीले कचरे के अलग-अलग डस्टबिन रखें और यह कचरा नगर निगम के आने वाले ऑटो टिपर में पृथक-पृथक गीले व सूखे के डस्टबिन में ही डालें।उन्होंने कहा कि कैरी बैग को उपयोग में लेना प्रतिबंधित है अतः इसे उपयोग में न लेवे।
    पोर्टल पर घर बैठे सफाई व रोड़ लाइट की शिकायत, ऑटोटिपर की लाइव लोकेशन कर सकते है ट्रैक
     उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के नवाचार अतुल्य अलवर अभियान के अंतर्गत नागरिकों को सुशासन और पारदर्शिता प्रदान करने के उद्देश्य से अतुल्य अलवर पोर्टल (www.atulyaalwar.in) लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से आमजन शहर में साफ-सफाई, पेयजल, रोड लाइट से संबंधित शिकायतों को पोर्टल पर दर्ज कराकर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। इस पोर्टल पर शिकायतों का पंजीयन कराने के साथ ट्रैक करने की सुविधा, ऑटो टीपर की रियल लाईव लोकेशन तथा अलवर पर्यटन संबंधित पोर्टल व एप लिंक आमजन की सहूलियत के लिए एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गई है जिनका सीधा लाभ आमजन को निरन्तर प्राप्त हो रहा है।
    नगर निगम आमजन को सफाई में बनाए सहभागी, कचरा फैलाने वालों पर लगाए पैनल्टी
       जिला कलक्टर  नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि साफ सफाई आई का विषय प्रत्येक नागरिक के जीवन से जुड़ा हुआ विषय है आते हैं शहर के नागरिकों को अपने दायित्वों के प्रति जागरूक करें, शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में नागरिकों का,स्वयंसेवी संस्थाओं का व व्यापारिक संगठनों आदि का सहयोग लेवे। शहर में गंदगी फैलाने वाले व्यक्तियों पर प्रतिष्ठानों पर पैनल्टी लगाने की कार्रवाई करें। सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग में शहर में अभय कमांड के तहत लगे हाई रेजोल्यूशन कैमरो का उपयोग लेवे।इसमें कचरा फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर पैनल्टी लगाने की कार्रवाई करें। प्रतिष्ठान मालिकों गीला व सूखा कचरा का पृथक- पृथक डस्टबिन रखने हेतु प्रेरित करें।
    इस दौरान  नगर निगम आयुक्त  जितेन्द्र सिंह नरुका, अधीक्षण अभियंता  खेमराज मीणा, सहायक अभियंता  दिनेश वर्मा व  राजकुमार,कनिष्ठ अभियंता मुस्तफ़ा खां, सफाई प्रभारी  उदय सिंह व राकेश शर्मा मौजूद रहे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here